The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Delhi Elections: कोई रेप तो कई हत्या की कोशिश के आरोपी, जानिये कैसे हैं आपके उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के 60 फीसद उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

post-main-image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो: PTI)
दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें 70 सीटों पर 672 कैंडिडेट अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  ADR ने इन कैंडिडेट्स का कच्चा-चिट्ठा निकाला है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं. # जो 672 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से 133 लोगों (20 फीसद) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2015 में 17 फीसद उम्मीदवार ऐसे थे. # 104 उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2015 चुनाव में ऐसे 74 उम्मीदवार थे. # आप के 42 (60%), बीजेपी के 26 (39%), कांग्रेस के 13 (20%), BSP के 10 (15%) उम्मीदवारों ने एफिडेविट में अपने खिलाफ़ गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है. # 672 में से 32 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ़ डिक्लेयर्ड क्राइम के केस हैं. इन 32 में से एक पर बलात्कार के आरोप हैं. # चार उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर हत्या की कोशिश के आरोप लगे हैं. # 20 उम्मीदवारों ने खुद के खिलाफ़ सजायाफ्ता मामलों की जानकारी दी है. # एफिडेविट में 8 उम्मीदवारों ने हेट स्पीच से संबंधित मामलों की जानकारी दी है. # 70 में से 25 विधानसभा सीट ऐसे हैं जहां से 3 या उससे ज्यादा कैंडिडेट पर क्रिमिनल केस दर्ज़ हैं. # चुनाव लड़ रहे 672 में से 243 (36%) करोड़पति लड़ाके हैं. 2015 चुनाव में 673 में से 230 (34%) लड़ाके करोड़पति थे. # औसत संपत्ति: चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ है. आप के 70 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 15.25 करोड़, कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.68 करोड़, भाजपा के 67 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.22 करोड़, BSP के 66 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 62.67 लाख और 148 इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 80.9 लाख रुपये है. सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार 1. धर्मपाल लकड़ा - मुंडका सीट - आम आदमी पार्टी- 292 करोड़+ 2. प्रमिला टोकस- नई दिल्ली सीट- आम आदमी पार्टी- 80 करोड़+ 3. राम सिंह नेताजी - बदरपुर सीट - आम आदमी पार्टी- 80 करोड़+ सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार 1 राजेश कुमार- पालम सीट - भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) - 3600 रुपये 2. पूनम कौशिक- शालीमार बाग सीट- इंडिपेंडेंट - 6917 रुपये 3. राहुल बेनीवाल - नई दिल्ली सीट - इंडिपेंडेंट - 7031 रुपये कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार पांचवीं से बारहवीं तक- 340 (51%) ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े- 298 (44%) 12 कैंडिडेट डिप्लोमा धारी हैं. 16 कैंडिडेट निरक्षर हैं और छह साक्षर हैं. कुछ और डेटा देखते जाइए # अबकी 79 (12%) महिला उम्मीदवार हैं. 2015 चुनाव में 66 (10%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी थीं. # 441 उम्मीदवारों की उम्र 25-50 साल के बीच और 212 उम्मीदवारों की उम्र 51-70 साल के बीच है. 71-80 उम्र के 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस रिपोर्ट को दिल्ली इलेक्शन वॉच, नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने मिलकर तैयार किया है.
दिल्ली चुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रिंकिया के पापा पर AAP और केजरीवाल को जवाब दिया