दिल्ली मेट्रो में अचानक बजने लगा गाना, सुनते ही सवारियां मस्ती करने लगीं!

01:19 PM Mar 24, 2023 | रवि पारीक
Advertisement

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कई सारी खबरें और वीडियोज वायरल (Delhi Metro Viral Videos) होते रहते हैं. आजकल की रील वाली जनरेशन ने तो दिल्ली मेट्रो को ही रील स्टेशन बना दिया है. इससे परेशान होकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में रील वीडियो बनाने पर रोक लगा दी. इस खबर से रील बनाने वालों को झटका लगा था. अगर आपने ये खबर ना पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी वायरल (Delhi Metro Driver Played Haryana In A Viral Reel) हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली मेट्रो में अनाउंसमेंट के लिए लगे स्पीकर में गाना बज रहा है. स्पीकर में हरियाणवी गाना '2 नंबरी' बज रहा है और वो भी तेज आवाज में. आसपास में खड़े लोग गाना सुन हंसने लगते हैं. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यहां से ये काफी देखा जा रहा है. लोग दावा कर रहे हैं कि मेट्रो के एक ड्राइवर ने माइक में गाना बजा दिया और इसके चलते पूरी मेट्रो में गाना बजने लगा. 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को 20 लाख व्यूज आ चुके हैं. देखें ये वीडियो...

हो सकता है कि ड्राइवर से ये गलती से हो गया हो या फिर ये एडिटेड वीडियो हो. ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. हालांकि वीडियो कब का और किसी लाइन का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वीडियो पर लोग मौज ले रहे हैं. कह रहे हैं कि जब रोडवेज ड्राइवर मेट्रो चलाने लगे तो गाने सुनने की आदत नहीं जाती है.' किसी ने लिखा कि सबके अपने-अपने शौक हैं.' कुल मिलाकर लोगों को तो इस वीडियो पर मौज आ रही है और वे इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.


Advertisement
Next