The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दिल्ली मेट्रो में लड़कों का बेहूदा काम, गेट में टांग फंसाकर खीखी कर रहे, लोगों ने वाट लगाई

वीडियो देखने के बाद आपको पता लगेगा मेट्रो लेट होने का एक कारण ऐसे लोग भी होते हैं.

post-main-image
ट्विटर यूजर ने लड़को के रील का लिंक भी शेयर किया था. जो अब डिलीट हो चुकी है. (फ़ोटो/ वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. यहां आपको यात्रा के दौरान देखने को मिलेंगे सीट के लिए लड़ाई-झगड़े, फर्श पर बैठ कर किस करते कपल्स, गोवा बीच जैसे कुछ नज़ारे और यात्रा में पंगा डालने वाले कुछ लोग. इस बार दिल्ली मेट्रो में ट्रेन का गेट बंद नहीं होने देने का वीडियो वायरल है. दो युवकों का ये वीडियो देखने के बाद आपको पता चलेगा मेट्रो लेट क्यों होती है. वायरल वीडियो में लड़के मेट्रो का गेट बंद नही होने दे रहे हैं. जैसे ही गेट बंद होता है उसमें पैर फंसा देते हैं.

ट्विटर पर इस वीडियो को नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 

‘ऐसे लोगों की वजह से मेट्रो लेट होती है.’

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के मेट्रो ट्रेन के गेट के पास खड़े हैं. जब गेट बंद होने वाला होता है तो दोनों अपने पैरों से उसे बंद नहीं होने देते हैं. ऐसा करके दोनों खुश भी बहुत हैं. उनके साथ ग्रुप में कई और लड़के भी हैं.

दिल्ली मेट्रो का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने जवाब दिया

ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली मेट्रो के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया था. इस प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली मेट्रो के अकाउंट ने पूछा,

‘नमस्कार, कृपया मेट्रो का कोच नंबर प्रदान करें. ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर लिखा होता है. कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें.’

अमन ने इसका जवाब देत हुए लिखा, 

‘मैं कोच नंबर नहीं जानता क्योंकि मैंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील्स पर देखा था. लेकिन यह ब्लू लाइन है जैसा कि आप देख सकते हैं और आप उनके चेहरे भी देख सकते हैं, मैं नीचे सभी विवरण दे रहा हूं कृपया जल्द से जल्द इस मामले को देखें.’

अमन ने लड़को की रील का लिंक भी शेयर किया था जो अब डिलीट हो चुकी है.

लोगों ने कॉमेंट्स में वाट लगा दी 

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इन लड़कों को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणियां की हैं. प्रशम शाह नाम के यूजर ने तो ये तक लिखा, 

‘अरे कुछ मत करो, सिर्फ इनकी टांगे काट दो. फिर कभी ऐसा नहीं करेंगे.’

कृष्ण चौधरी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘इनको जेल में डाल दो या सब पर 50000 रुपये का जुर्माना लगा दो. इनको तब पता चलेगा कि सरकार की चीज़ों से खेलना क्या होता है.’

वहीं दिल्ली मेट्रो ने आगे बताया कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है. लिखा,

‘मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में बाधा डालना दंडनीय अपराध है. यदि यात्री इस तरह के व्यवहार को देखते हैं तो कृपया DMRC हेल्पलाइन 155370 पर संपर्क कर सकते हैं.’

इन लड़कों की हरकत पर लोगों की नाराजगी स्वाभाविक है. दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई है. किसी को ऑफिस जाना होता है तो किसी को अस्पताल. लेट होने की वजह से किसी का पेपर छूट सकता है तो कोई कोर्ट की पेशी के लिए लेट हो सकता है. इसलिए फेमस होने के लिए ऐसे रील नहीं बनाने चाहिए.