The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ODD-EVEN पर रहो CHILL , यहां डीजल-पेट्रोल कारें हो जाएंगी बैन!

डेनमार्क की लेबर पार्टी ने पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां बंद करने का प्रपोजल दिया है. और ये बताया उसका विकल्प...

post-main-image
अगर आप दिल्ली में चल रहे  ODD-EVEN रूल से परेशान हैं, तो ये खबर सुनकर संतोष करो. डेनमार्क में पेट्रोल-डीजल की सारी गाड़ियों को ही बैन करने का प्रपोजल आ गया है. मुद्दा एंड दुख, अपनी तरह सेम टू सेम- कहते हैं इन गाड़ियों से पॉल्यूशन होता है. ये प्रपोजल दिया है वहां कि लेबर पार्टी वालों ने. अकल लगाई गई है कि इन गाड़ियों के बदले बैट्री या हाइड्रोजन वाली गाड़ियां चलाई जाएं. इन गाड़ियों को बाकायदा ‘ग्रीन कार’ कहा जाता है. प्रपोजल ये है कि जब कोई पेट्रोल या डीजल वाली गाड़ी की परमिसिबल रोड लाइफ खत्म हो जाए, तो उसे ग्रीन कार से रिप्लेस कर दिया जाए. ODD-EVEN की तरह ही डेनमार्क में इस प्रपोजल पर भी फिफ्टी-फिफ्टी वाला रिस्पॉन्स है. नेचर के रक्षक यानी पर्यावरण वाले लोगों का दिल गार्डेन-गार्डेन है. लेकिन कार बनाने वाली कंपनियों की वाट लगी हुई है. इस प्रपोज़ल के पार्लियामेंट में आसानी से पास हो जाने की उम्मीद है, क्योंकि ज्यादातर सांसद प्रपोजल के सपोर्ट में हैं. कई सर्वे से ये सामने आया है कि नीदरलैंड और यूरोपियन यूनियन में इलेक्ट्रिक कार की सेल बढ़ी है. लोग टेस्ला की ‘एफोर्डेबल’ मॉडल 3 के लॉन्च के लिए एक्साइटेड हैं. डेनमार्क के लोग पहले से ही अपने नए-नए इनोवोशन के लिए फेमस हैं. 2014 में यहां ऐसी रोड बनाई गई थी, जिसकी सारी स्ट्रीट लाइट्स सोलर एनर्जी से ही जलती हैं. इसकी सारी दुनिया में खूब वाहवाही हुई थी. अब देखना है कि इस प्रपोज़ल का क्या होता है.   (ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही आकांक्षा ने लिखी है.)