Delhi Metro में Reel Video बनाते हैं? खबर पढ़ लीजिए वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे!

03:21 PM Mar 14, 2023 | रवि पारीक
Advertisement

साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और आम आदमी का जीवन सुगम बनाने के लिए की गई थी. लंबे वक्त तक ऐसा ही चल भी रहा था लेकिन बीते कुछ सालों में शॉर्ट वीडियो के शौकीन लोगों ने इसे वीडियो शूटिंग की जगह बना दी. जब देखो, जहां देखो लोग रील बनाते और डांस करते नजर आ जाते हैं. ना एस्क्लेटर छोड़ा, ना ट्रैक और ना ही कोच. हर कहीं लोग नाचते नजर आ जाते हैं. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडियापर वायरल (Social Media Viral Videos) हो चुके हैं. पहले तो इससे केवल लोग ही परेशान थे. अब लगता है कि दिल्ली मेट्रो प्रशासन भी इन 'रील्सवीरों' से उकता गया है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को चेतावनी दी है. डीएमआरसी ने एक ट्वीट किया और लिखा कि मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं.' साथ में एक कार्ड शेयर किया. इस कार्ड पर लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. दिल्ली मेट्रो में रील्स, डांस वीडियो बनाना या फिर ऐसा कोई भी काम करना (जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो) पूरी तरह से वर्जित है.' देखिए डीएमआरसी का ट्वीट...

इस ट्वीट पर लोग खुशी जता रहे हैं. कह रहे हैं कि आखिरकार दिल्ली मेट्रो ने जरूरी कदम उठा ही लिया.' एक यूजर ने लिखा कि इस फैसले की सख्त जरूरत थी.' एक ने लिखा कि मेट्रो में रील,विडियोज बनाने वालों संभल जाओ.' 

दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर लोगों ने राहत की सांस ली है. कुल मिलाकर लोगों ने डीएमआरसी के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.


Advertisement
Next