“दुनिया में एक ही चेहरे के सात लोग होते हैं.”
क्या आपने भी इस तरह की बात कभी सुनी है? हम श्योर हैं जरूर सुनी होगी. बल्कि देखा भी है. एक ही चेहरे से मिलते-जुलते दूसरे चेहरे दुनिया में होते हैं. मशहूर हस्तियों के डुप्लिकेट इसका उदाहरण हैं. लेकिन एक शख्स का कहना है कि दुनिया के हर व्यक्ति के सात बाप होते हैं! ये पढ़कर आपका सिर चकरा गया है न? बात ही ऐसी है. इस शख्स का कहना है कि सबके सात पिता होते हैं. और वो बाकायदा गिना सकते हैं. उनके गिनाने का अंदाज देखकर आप सोच में पड़ जाओगे कि सही में सात पिता होते हैं क्या?
'सबके 7 बाप'
धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति शॉप पर बैठा हुआ है. पान खाकर. बैठे-बैठे व्यक्ति बोल रहा है,
‘सबके 7 पिता होते हैं, जिन्हें मैं एक-एक कर के गिना सकता हूं. आदमी कहते जरूर हैं कि एक पिताजी हैं मेरे, लेकिन मैं 7 बता दूंगा. सातों पर हां करेंगे आप. सबका बाप वो बैठा है ऊपर. दूसरा बाप, जिसने तुम्हें पैदा किया. घरवाली के पिता को क्या कहेंगे आप? पापा जी… जी और लगाएंगे पीछे से. सबसे बड़ा समय, अगर समय बुरा हो तो, अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं.’
पांचवे पिता के रूप में वह महात्मा गांधी का नाम लेता नजर आता है. इसके बाद शख्स बोलता है, गाय जब हमारी माता हैं तो बैल को बाप ही कहेंगे. वहीं वक्त आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है.
यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर food_unlock_official नाम के पेज़ ने 10 मई को शेयर किया था. अभी तक इसे 50 लाख़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख़ 27 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोनी चौहान नाम की यूजर ने लिखा,
‘आखिर के दो पिता (बैल और गधा) बहुत अच्छे थे.’
रिशु नाम के यूजर ने लिखा,
‘आपका बेस्ट फ्रेंड आपका 8वां पिता है.’
सोनू नाम के यूजर ने लिखा,
‘पूरे भारत में सबसे बड़े पिता डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी हैं.’
अंकित सिंह नाम के यूजर ने लिखा,
‘आपको तो नेशनल अवार्ड देना पड़ेगा भाई.’
महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,
‘आज आपने मेरी आंखें खोल दीं.'
वैसे ये वीडियो देखकर आमिर खान और अजय देवगन की इश्क मूवी याद आ गई. उसमें एक सीन में जॉनी लीवर, टीकू तलसानिया को साबित कर देते हैं कि हर इंसान के पास 10 नहीं 11 उंगलियां होती हैं. सीन याद नहीं आ रहा तो जाकर मूवी देख लीजिए.