Byju's के ऑफिस पर ED का छापा, कंपनी ने बयान जारी कर क्या कहा?

06:51 PM Apr 30, 2023 | साकेत आनंद
Advertisement

This browser does not support the video element.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन पढ़ाई करवाने वाली कंपनी Byju's के CEO रवींद्रन बायजू के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है. ED के मुताबिक ये छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (FEMA) के उल्लंघन पर की गई है. जांच एजेंसी ने एक बयानजारी कर बताया कि बेंगलुरु में रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में कंपनी से जुड़े कई डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा जब्त किये गए हैं.

Advertisement


 

 

Advertisement
Next