The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कहां से शुरू हुई थीं ये #‎SixWordStories‬

फेसबुक पर हर कोई छह शब्दों में कहानी लिख रहा है, कहां से आई, किसने शुरू की, क्या है इसमें?

post-main-image
अर्नेस्ट हेमिंग्वे को एक बार चैलेंज दिया गया. छह शब्दों में मुकम्मल कहानी कह देने का. उनने लिखा. “For sale: baby shoes, never used.” कहते हैं ये बात उनने एक नैपकीन पर लिखी थी, किसी रेस्टोरेंट में बैठकर. दस डॉलर की शर्त के लिए. तब ये तो तय हो ही गया कि कहानी छह शब्दों में भी लिखी जा सकती है.

The smallest coffins are the heaviest.




2112. Human ignorance boiled the earth.




One night. Three words. Never returned.




Everyone cares when it’s too late.




Cancer. Only three months left. Pregnant.




ये शुरुआती कहानियां हुआ करती थीं, जो ट्विटर पर चलती थी, एक अकाउंट है. Six Word Stories
नाम से. उस पर छह शब्दों में ऐसी कहानियां डाली जातीं. कई तो बड़े राइटर्स के नॉवेल और कहानियों का एक हिस्सा होतीं, लेकिन खुद में एक पूरा किस्सा होतीं. उनकी वेबसाइट भी है और फेसबुक पेज भी जो दो साल पहले तक एक्टिव था.  Tumblr पर भी ये चलन था.
tumblr_neue3voDmn1r22n3zo1_540

फेसबुक पर गाहे-बगाहे ऐसी कहानियां दिख जातीं थीं, लिटरेचर वाले पेज ऐसे प्रयोग करते रहते थे.
13082749_1021087491273707_3405948418183790209_n

लेकिन हिंदी में ये सब नहीं चलता था. जबकि इंस्टाग्राम पर बच्चे खेला करते थे.
फिर क्या हुआ कि हिंदी में किसी ने ट्राई किया. छह लाइन में पूरी कहानी लिख कर हैशटैग के साथ चला दी. चलाई सो चलन बन गया. लोग दनादन कहानियां डालने लगे.

देखिए लोगों ने क्या क्या लिखा




























फिर मजे लेने वाले भी आ गए.






कुछ लोगों को ये पूरा ट्रेंड पसंद नहीं आ रहा है. उनके अपने तर्क हैं. पढ़िए वो क्या कहते हैं?

अब क्या? हैशटैग लगाइए. और आप भी शुरू हो जाइए.