शेयरों की धांधली और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों की जांच के बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) को कंपनी कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर जुर्माना भी लगा है. हाल में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने अडानी पावर (Adani Power) से जुड़े दो मामलों में फैसला सुनाया. इसके मुताबिक, अडानी पावर ने दो मामलों में कंपनीज एक्ट का उल्लंघन किया. एक मामले में अडानी पावर ने तीन वित्तीय वर्षों के दौरान रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी नहीं दी.
Advertisement