बाढ़ के बीच फंसे हुए ट्रक. ट्रक के ऊपर चढ़े हुए लोग जो खुद को बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर कुछ ऊंचाई से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था. ये वीडियो सामने आया मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) से. क्या हुआ था? दरअसल, भिंड में रोक के बावजूद लगातार रेत का खनन किया जा रहा था. लेकिन खनन की पोल नदी के जल स्तर ने खोल दी. बुधवार को बारिश हुई थी. नदी का जलस्तर बढ़ चुका था.
आजतक के सहयोगी हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध खनन के बीच बुधवार को अचानक सिंध नदी का जल स्तर बढ़ गया. रेत खदान पर रेत भरने के लिए कई डंपर और ट्रक खड़े हुए थे. सब नदी के पानी के बीच फंस गए. लोगों की जान पर बन आई तो शोर होने लगा. खुद को सुरक्षित करने के लिए कुछ लोग ट्रक पर चढ़ गए.
जानकारी के अनुसार, बारिश शुरू होते ही 30 जून से भिंड जिले की सभी रेत खदानों पर खनन की रोक लगाई गई है. बारिश के 4 महीनों में यह रोक हर वर्ष लगाई जाती है. इस साल भी ऐसा हुआ. इसके बावजूद भिंड जिले की रेत खदानों पर अवैध खनन किया जा रहा था.
भिंड जिले में रेत की खदानों से खनन का ठेका इस बार शिवा कॉर्पोरेशन कंपनी को मिला है. हैरानी वाली बात यह है कि रोक लगने के बावजूद खनन प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच नदी के पानी की चपेट में आने के चलते वहां मौजूद कई लोग मुसीबत में फंस गए. इसके बाद अपने-अपने वाहनों से चालकों ने रस्सी की मदद से अपनी-अपनी जान बचाई. हालांकि, इस घटना के बाद प्रशासन के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल पूछा जा रहा है कि रोक के बावजूद आखिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में खनन के लिए ट्रक वहां पहुंच गए. क्या वीडियो सामने आने के बाद अब खनन में शामिल लोगों पर ऐक्शन लिया जाएगा?
बता दें कि एक अन्य मामले में 19 जुलाई को हरियाणा के तावडू, जो कि नूंह में पड़ता है, यहां खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की ट्रक से रौंदकर हत्या कर दी थी. डीएसपी तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने पहुंचे थे. उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर लेकर आ रहे डंपर को हाथ देकर रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड तेज कर उन्हें कुचल दिया था. डीएसपी की हत्या के आरोपी ड्राइवर मित्तर पुत्र इशाक को गिरफ्तार किया जा चुका है.
देखें वीडियो- मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मी ने बच्चे को जैसे मारा, वो देख हर कोई हैरान