राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सबके सामने तमाचा मारने का वायरल वीडियो पुराना निकला

12:59 PM Nov 22, 2022 | उदय भटनागर
Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) को थप्पड़ मारने का वीडियो पुराना निकला है. पहले हमने खबर में इस वीडियो को अभी का बताया था. क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट में इसे लेकर अभी का होने के दावा था. गलत जानकारी के लिए हमें खेद है. 

Advertisement

असल में वायरल वीडियो पिछले साल 8 जून, 2021 का है. तब मैक्रों को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. दी न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर की मानें तो मैक्रों तब फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के एक शहर ताइन-एल'हर्मिटेज में एक छोटी रैली कर रहे थे. वे रेस्तरां के बिजनेस से जुड़े लोगों से बात कर रहे थे. तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में हमलावर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

इस घटना के कुछ महीनों बाद सितंबर 2021 में भी इमैनुएल मैक्रों पर अंडा फेंककर हमला किया गया था. मैक्रों पर यह हमला उस समय किया गया, जब वह फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन शहर गए थे. तभी उन पर अंडा फेंका गया. हालांकि इस घटना के वीडियो में मैक्रों को कहते सुना जा सकता है कि जिस शख्स ने अंडा फेंका वे अगर मुझसे बात करना चाहते हैं तो वे आगे आ सकते हैं. 


Video- दुनियादारी: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रवांडा जनसंहार के लिए माफी क्यों मांगी है?

Advertisement
Next