सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले BHU यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. BHU में पढ़ने वाला विक्टिम MA फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है. लड़के की भाभी कुछ दिन पहले BHU के ही सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उनके कुछ टेस्ट हुए थे, जिसके बाद अस्पताल के माइक्रो बायलोजी डिपार्टमेंट के लैब अटेंडेंट दीपक कुमार ने शाम को आकर विक्टिम से रिपोर्ट लेने को कहा था.
शाम को अस्पताल के बाहर ही दीपक उससे मिला. दीपक एक कार में था और उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे. दीपक ने पहले तो विक्टिम को जबरदस्ती कार में बिठाया और उसके बाद चलती हुई कार में चाकू की नोंक पर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई. विक्टिम का कहना है कि उन लोगों ने उसे कोई नशीला पदार्थ भी खिलाया, जिसके बाद वो अचेत हो गया.
उसी हालत में बारी-बारी सारे लोगों ने कार में उसके साथ रेप किया. लड़के का ये भी आरोप है कि उन्होंने उसके शरीर में पीछे से जलती हुई सिगरेट डाल दी. रेप करने के बाद वो उसे BHU के कोने में पड़ने वाले एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ग्राउंड में छोड़ आए. जहां से उसने 100 नंबर पर इस घटना की शिकायत की. इसके बाद वो वापस हॉस्टल आ गया. सवेरे जब वो FIR दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा तो वहां पर उससे उल्टे-सीधे सवाल पूछे गए और उसका मजाक उड़ाया गया. और FIR भी दर्ज नहीं की गई.
जब ये मामला बढ़ गया तो 4 दिन बाद पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली. पर इसके बाद विक्टिम पर FIR वापस लेने का दबाव बढ़ने लगा. कुछ लोगों ने उसके घर पर कॉल करके भी धमकियां दीं. विक्टिम का कहना है कि BHU में हमेशा प्रॉक्टर के सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, पर उनमें से किसी ने भी गाड़ी को पकड़ा नहीं. गाड़ी पर BHU का लोगो भी लगा हुआ था.
चीफ प्रॉक्टर BHU से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था,
घटना हमारी जानकारी में है. अगर पुलिस विलम्ब करे तो हम क्या करें.
जब उनसे ये पूछा गया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई, तो उन्होंने कहा कुलपति बाहर गए हैं, उनके आने के बाद इंक्वायरी कमेटी बनाई जाएगी. उसकी रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्रवाई क्या हो, ये डिसाइड किया जाएगा. जब इस बारे में बात करने के लिए BHU के वाइस चांसलर को फोन किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा.
स्टूडेंट्स का कहना है कि BHU प्रशासन इस मुद्दे को दबाने में जुटा है और वैसे भी नए VC के आने के बाद से ये BHU के हालात हर तरह से खराब ही होते जा रहे हैं.