The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PM मोदी की वजह से मिली ऐसी कामयाबी? गौतम अडानी ने क्या बताया?

गौतम अडानी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मनमोहन सिंह का जिक्र किया है.

post-main-image
गौतम अडानी. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

अडानी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा है कि उनकी सफलता किसी एक सरकार नहीं, बल्कि तीन दशकों में हुए नीतिगत परिवर्तन की वजह से है. उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उनकी जबरदस्त कामयाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वजह से है. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा को दिए एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा,

‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं एक ही प्रदेश से आते हैं, इसलिए मुझ पर ऐसे निराधार आरोप लगाना आसान हो जाता है. मैं अपने औद्योगिक सफर को चार भागों में बांट सकता हूं. कई लोगों को जानकर आश्चर्य होगा कि मेरा सफर तब शुरु हुआ, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. जब उन्होंने एग्जिम पॉलिसी को बढ़ावा दिया और पहली बार कई चीजें OGL (ओपन जनरल लाइसेंस) लिस्ट में आईं, इससे मेरा एक्सपोर्ट हाउस शुरु हुआ. अगर वो न होते तो मेरी शुरुआत ऐसी न होती.’

उन्होंने आगे कहा,

‘दूसरा मौका 1991 में आया जब नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधार शुरु किए. मेरे साथ बहुत लोगों को इसका फायदा हुआ. इस बारे में पहले ही बहुत लिखा जा चुका है. तीसरा मौका 1995 में आया, जब केशुभाई पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने. तब तक गुजरात में औद्योगिक विकास सिर्फ मुंबई से दिल्ली एनएच-8 पर ही था. उनकी दूरदर्शिता और पॉलिसी के बदलाव से मुझे मुंद्रा पर अपना पहला पोर्ट बनाने का मौका मिला.’

गौतम अडानी ने आगे बताया,

‘चौथा मौका 2001 में आया जब गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की दिशा दिखाई. उनकी नीतियों से गुजरात में आर्थिक बदलाव के साथ अविकसित क्षेत्रों का भी विकास हुआ. उससे उद्योग और रोजगार का विकास हुआ. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही चीज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे खिलाफ ऐसा बोला जाता है. ये सब निराधार है और हमारी प्रगति के खिलाफ पक्षपात है.’

उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि उनकी सफलता किसी एक की वजह से नहीं, बल्कि तीन दशकों में कई सरकारों की नीति बदलाव की वजह से है.

वीडियो: गौतम अडानी NDTV, PM मोदी और अपने बढ़ते बिजनेस पर क्या बोले?