The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अमीरों की लिस्ट में और नीचे खिसके गौतम अडानी, जानिए नई रैंक

बीते दिनों गौतम अडानी ने टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास रचा था.

post-main-image
गौतम अडानी (फोटो- आजतक)

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक और पायदान नीचे खिसक गए हैं. महज तीन दिन में वो दूसरे से सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ अब लगभग 11 लाख 42 हजार 594 करोड़ रुपये है. लिस्ट में टॉप पर अब भी एलन मस्क बने हुए हैं.

हाल ही में गौतम अडानी ने टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास बनाया था. लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी नेटवर्थ में आई कमी के चलते वो दो स्थान नीचे चले गए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अडानी चौथे पायदान पर पहुंच गए हों लेकिन उम्मीद है कि वो दोबारा लंबी छलांग लगा कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अडानी और बेजोस-अर्नाल्ड के बीच संपत्ति का फासला बेहद कम है.

टॉप तीन में अब कौन हैं?

अरबपतियों की सूची में टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) पहले नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में तेजी की सिलसिला जारी है और खबर लिखे जाने तक उनकी नेटवर्थ 21 लाख 45 हजार 976 करोड़ रुपये थी. 11 लाख 66 हजार 823 करोड़ रुपये के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) दूसरे नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ गौतम अडानी से 24 हजार 473 करोड़ रुपये ज्यादा है. 11 लाख 50 हजार 328 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं.

अंबानी कौन से स्थान पर ?

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ गए हैं. उनकी नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 14 हजार 685 करोड़ रुपये कम होकर 6 लाख 83 हजार 694 करोड़ रुपये रह गई है. अडानी और अंबानी की दौलत में फासला बढ़ गया है. गौतम अडानी रिलायंस चेयरमैन से 4 लाख 59 हजार 495 करोड़ रुपये ज्यादा अमीर है.

टॉप 10 में कौन-कौन?

लिस्ट में 8 लाख 41 हजार 138 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स (Bill Gates) पांचवें नंबर पर जबकि 7 लाख 75 हजार 54 करोड़ रुपये के साथ वॉरेन बफे (Warren Buffett) छठे स्थान पर हैं. सातवें पायदान पर 7 लाख 32 हजार 591 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन का नाम आता है. आठवें स्थान पर 7 लाख 6 हजार 485 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ लैरी पेज अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं. सर्गेई ब्रिन संपत्ति के मामले में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से पीछे हो गए हैं और 6 लाख 77 हजार 932 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं.

देखें वीडियो- आखिर क्यों अनिल अंबानी ने गौतम अडानी पर ठोका केस?