सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो? न्यू ईयर गिफ्ट दे रही है सरकार. 1 जनवरी से जूनियर लेवल की जॉब्स के लिए इंटरव्यू ना होंगे.
सारी सेंट्रल मिनिस्ट्रीज, डिपार्टमेंट, अटैच्ड ऑफिस, ऑटोनॉमस बॉडी और पीएसयू की नौकरियों के लिए अब यही रूल चलेगा. सरकार ने सारी मिनिस्ट्री को बोल दिया है. मिनिस्ट्री चाहे तो अप्लाई करने वालों का स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट ले सकती है.
रिक्रूटमेंट का काम देखता है डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT). उसने सारी मिनिस्ट्रीज से कहा है कि सारे ग्रुप C, ग्रुप D और ग्रुप के नॉन-गैजेटड पोस्ट और इस लेवल की सारी पोस्ट के लिए अब इंटरव्यू नहीं होंगे.
DoPT ने बोला है कि कोई मिनिस्ट्री अब भी इंटरव्यू करना चाहती है तो अभी बता दो और डिटेल में प्रपोजल लिख के हमसे छूट मांगो.
खुशी का मौका है तो प्रसाद चढ़ा आओ. लेकिन सिर्फ जूनियर पोस्ट की तैयारी करने वाले. ओ भाई IAS वाला. तू कहां कू चल दिया. बिना इंटरव्यू के कलेक्टर बनेगा?