गेस्ट इन द न्यूज़रूम के इस एपिसोड में लल्लनटॉप के मेहमान बने फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम. हाल ही में भुवन की एक वेब सीरीज आई है, जिसका नाम है 'ताज़ा खबर'. भुवन ने बताया कि कैसे उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए अपने यूट्यूब फैन्स बेस को OTT पर शिफ्ट किया. यही नहीं भुवन बाम ने 'टीटू टॉक्स' के एक एपिसोड से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया जब जिसमें उन्होंने एडल्ट फिल्म एक्टर जॉनी सिन्स का इंटरव्यू लिया था. भुवन बाम का पूरा इंटरव्यू का देखने के लिए देखिए वीडियो.
Advertisement
This browser does not support the video element.