The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

गुजरात: बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की रिहाई के बाद मुसलमानों के बीच डर का माहौल

"उन्हें रिहा कर दिया गया है तो क्या गारंटी है कि वो ऐसा दोबारा नहीं करेंगे?"

गुजरात (Gujarat) के बिलकिस बानो (Bilkis Bano) मामले में 11 दोषियों की रिहाई के बाद सिंगवाड़ के रंधीकपुर (Randhikpur) गांव में मुस्लिम परिवारों के बीच कथित तौर पर डर का माहौल है. खबरें बताती हैं कि ये परिवार अपना घर छोड़कर दाहोद जिले के राही-मबाद राहत कॉलोनी (Relief Colony) में शरण ले रहे हैं. ये वही रिलीफ कॉलोनी है, जहां बिलकिस बानो साल 2017 से रह रही हैं. फिलहाल बिलकिस बानो सुरक्षा के लिए कॉलोनी से बाहर चली गई है. देखिए वीडियो.