The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

गिटार-ढोलक के साथ लड़कों ने हनुमान चालीसा गाई, लोग झूम गए, VIDEO ने सोशल मीडिया हिलाया है

कैफे के ठीक बाहर हनुमान चालीसा गाने लगे लड़के

post-main-image
वीडियो स्क्रीनशॉट (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया का दौर वायरल होने का दौर है. अब वायरल हुई है हनुमान चालीसा. वो भी हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक कैफे में. लोग कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं. कैफे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो कई लोगों ने ट्वीट किया है तो न्यूज एजेंसी ANI ने भी ट्वीट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवा एक कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. ये युवा बड़े सुरीले ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. रंग-बिरंगे, नए-नवेले कपड़ों में युवा गिटार और ढोलक लिए हनुमान चालीसा गा रहे हैं. युवा पूरे जोश के साथ पाठ करते दिख रहे हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों को खूब पसंद आया. ट्विटर पर इस वीडियो लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए. लोगों ने पोस्ट को कमेंट से लबालब कर दिया. अवधेश पारीक नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करने की बात कर डाली. उन्होंने लिखा,

“गजब, हमें इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर करना चाहिए, ताकि दूसरों को प्रेरणा मिले.”

रागिनी नाम की एक महिला ने देश के कल्चर की बात कह दी. उन्होंने लिखा,

“मेरा देश बदल रहा है, अपने कल्चर को साथ लेकर चल रहा है.”

कुछ लोगों ने समय बदलने की बात कर सतयुग की शुरुआत होने की बात कर डाली. अंजली नाम की एक यूजर ने लिखा,

“पीने और बॉलीवुड के मूर्खतापूर्ण ‘गाने’ गाने के बजाए ये लोग हनुमान चालीसा गा रहे हैं. ये सतयुग की शुरुआत है.”

सोशल मीडिया लोगों के बीच दूरी को कम करता है. सृष्टि नाम की एक यूजर ने कैफे का पता पूछते हुए लिखा,

“प्लीज़ कोई बता दो ये कौन सा कैफे है. मैं यहां हर मंगलवार जाउंगी.”

कई लोगों ने शेयर किया तो कई लोगों ने सुना. गाने की तारीफ करने वाले लोग भी हैं. ANI वाले वीडियो को अब तक लगभग साढ़े चार लाख लोगों ने देखा है. वहीं, इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. ऐसे ही वायरल कंटेन्ट के लिए देखते रहिए दी लल्लनटॉप. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: करौली बाबा पर डॉक्टर की पिटाई का आरोप, चमत्कार से लंबाई बढ़ाने वाला वीडियो वायरल