The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे के बाद वजू की सुरक्षा के लिए क्या किया गया है?

24 घंटे CRPF के दो जवानों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगी हुई है.

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई में कहा कि मस्जिद में आकृति मिली है – जिसे वकील शिवलिंग करार दे रहे हैं – उसे सुरक्षित किया जाए. इसी कड़ी में अब प्रशासन ने मस्जिद के भीतर वजूखाना के स्थान पर 9 ताले लगाकर उसे सील कर लिया है. खबर है कि वजू की सुरक्षा के लिए 24 घंटे CRPF के दो जवानों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगी हुई है. यानी हर शिफ्ट में दो-दो जवान वहां मुस्तैदी से डटे रहेंगे ताकि उस स्थान को कोई नुकसान ना पहुंचाया जा सके. देखें वीडियो.