The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ट्रैफिक सिग्नल में लगा दिया दिल, काम किसी दिल टूटे आशिक का नहीं है!

ट्रैफिक लाइट में 'जलने' लगा दिल

post-main-image
बेंगलुरु में हार्ट शेप ट्रैफिक लाइट

वायरल खबरों के लिए बेंगलुरु (Bengaluru Viral News) एक जंक्शन है. बेंगलुरु से आए दिन कोई ना कोई वायरल खबर आती रहती है. कभी स्टार्टअप को लेकर तो कभी जाम को लेकर. अब वहां से ट्रैफिक लाइट (Bengaluru Heart Traffic Light) को लेकर एक खबर आई है. अगर आप बेंगलुरु में किसी रेड लाइट पर रुके हों और आपको रेड लाइट में दिल की शेप में लाइट जलती दिखे तो हैरान मत होइएगा. यहां ट्रैफिक पुलिस ने कई स्टोपेज पर हार्ट शेप वाली सिग्नल लाइट लगाई है. इसकी वजह भी शानदार है.

लोगों को दिल संबंधी होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक करने के लिए रेड लाइट को हार्ट शेप दी गई है. इस बारे में ट्रैफिक जॉइंट सीपी आर गौड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'लोगों को दिल संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए ट्रैफिक लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए मणिपाल अस्पताल से हाथ मिलाया गया है. इनके अलावा बैनर और पर्चों का इस्तेमाल भी किया जाएगा. इसके लिए 15 से 25 अक्टूबर तक 20 जंक्शंस पर ऐसी लाइटें जलाई जाएंगी.' देखें एजेंसी का ट्वीट...

एजेंसी ने इन लाइट्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं जो कि चल रही हैं. लोगों को ट्रैफिक पुलिस का ये आइडिया अच्छा लगा. लोगों का कहना है कि दिल संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस का अच्छा प्रयास है. देखें ट्वीट…

इससे पहले बेंगलुरु जाम की एक खबर आई थी जिसमें एक कपल ने दावा किया था कि जाम के चलते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी और दोनों की शादी हो गई. वैसे हमें तो हार्ट शेप वाली ट्रैफिक लाइट का आइडिया पसंद आया. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- दो महिलाओं की बलि देने के बाद दंपति ने क्या किया?