The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

JNU हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और केजरीवाल ने क्या कहा?

कवरेज के लिए गए पत्रकारों से धक्का-मुक्की, कैमरा तोड़ा.

post-main-image
भारत के गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर. फोटो: ANI
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU में हिंसा की खबर है. जेएनयू छात्रसंघ ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP ने हिंसा को अंजाम दिया.  वहीं ABVP ने  हिंसा के लिए लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. हिंसा से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में कुछ लोग मास्क पहनकर हिंसा करते हुए दिख रहे हैं. हमले में कई छात्र घायल हुए हैं. 18 छात्र एम्स पहुंचे हैं. कवरेज के लिए पहुंचे कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों से मारपीट और धक्का-मुक्की की खबर है.  जेएनयू के प्रोफेसर रहे स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के साथ भी धक्का-मुक्की की खबर है. इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. सोशल मीडिया ट्विटर पर टॉप 9 ट्रेंड्स सिर्फ जेएनयू में हुई घटना से जुड़े हैं. इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल समेत कई नेताओं और सेलिब्रिटीज़ के रिएक्शन्स आ रहे हैं. वहीं एएनआई के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से बात की है. आइये जानते हैं कि आखिर किसने क्या कहा. गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एएनआई के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक. गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कहा है कि वो जेएनयू के हालात का जायज़ा लें. ज्वॉइंट सीपी रैंक के ऑफिसर्स को इस मामले में तहकीकात करके एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.'' गृहमंत्री के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में कहा है कि ''मैं इस घटना से अचंभित हूं. पुलिस को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. और मारपीट रोकनी चाहिए. अगर हमारे देश की यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र ही सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे तरक्की कर सकता है.'' इस मामले में एलजी अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने की बात कही. अनिल बैजल ने कहा, ''जेएनयू में छात्रों और टीचरों के साथ हुई मारपीट निंदनीय है. मैं दिल्ली पुलिस को निर्देश देता हूं कि वो जेएनयू प्रशासन के साथ मिलकर ज़रूरी कदम उठाए और लॉ एंड ऑर्डर को कायम करे.'' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा की है. ट्वीट किया, जेएनयू के छात्रों और टीचरों पर मास्क वाले गुंडों ने कायराना हमला किया है. जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं. हमारे देश पर फासिसटों का कब्ज़ा है. जो कि छात्रों की मजबूत आवाज़ से घबरा गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उस डर की एक तस्वीर है. राजीनितक लोगों के अलावा बॉलीवुड के भी कई सितारों ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने इस मामले पर हमले की निंदा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू ने इस पर लिखा, ''ये तस्वीर उस जगह की है, जहां पर हम लोग सोचते हैं कि हमारा भविष्य बनेगा. ये तस्वीर हमेशा डराने वाली है. वो नुकसान जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.'' बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में कई ट्वीट और रीट्वीट किए. एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने लिखा. ''प्रथम नहीं आख़िरी नागरिक है. प्रधान सेवक सब नागरिकों में बाद आता है. और उँगली नहीं उठा रहा हूँ , सच बयान कर रहा हूँ. प्रधान सेवक और गृहमंत्री और आतंकवादी में अब फ़र्क़ नहीं रहा है.''   जेएनयू में हिंसा को लेकर पुलिस का बयान आया है. साउथ वेस्ट के डिप्टी कमिश्नर देवेंद्र आर्या ने कहा है कि कैंपस के अंदर स्थिति सामान्य है. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. सभी हॉस्टल सुरक्षित हैं.
JNU प्रशासन ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी, छात्रों को परीक्षा देने से रोक रहे हैं