The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

"इस पक्षी को क्या कहते हैं?" अधिकारी को ऐसे जवाब मिलेंगे, कभी सोचा नहीं होगा

"देखने से तो घोड़ा लग रहा है, थोड़ा हिंट दीजिए तो अंदाजा लगाया जाए"

post-main-image
ट्विटर स्क्रीनशॉट ( फोटो: सोशल मीडिया )

आज कल एक नया ट्रेंड चला है. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर पूछते हैं- ‘आपकी तरफ इसे क्या कहते हैं?’ कटहल, आम, इमली, तोता, मैना और कुछ भी. जी हां, कुछ भी. ये ट्विटर पर ज्यादा होता है. ये सब करने वाले बहुतेरे लोग हैं. ऐसे पोस्ट पर जवाब भी ऐसे मिलते हैं जैसे ये दुनिया ही खलिहरपन से भरी हो. आपको लग रहा होगा कि ये सब करने का समय किसी खाली इंसान के पास ही होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी पत्रकार बिरादरी से लेकर IAS, IPS अधिकारी, राजनेता भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. जैसे कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो. या ‘क्विज’ खिलवा कर कोई ईनाम बंटने वाला हो. हाल में एक अधिकारी का पोस्ट दिखा जो बहुत वायरल हुआ है. पोस्ट में आए लोगों के जवाब देख कर आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि माथा पकड़े या हंसी के मारे पेट.

सिक्किम के कैबिनेट सचिव हैं जी. पी. उपाध्याय. उन्होंने अपने ट्विटर पर मैना की फोटो पोस्ट करके पूछा कि बताओ ये कौन-सी चिड़िया है. इस पर लोगों के जो जवाब आएं वो पढ़ कर आप कहेंगे कि यहां खलिहरता की पराकाष्ठा भी पार हो गई. 

अधिकारी के इस ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर यूजर अंशुमन झा लिखते हैं, 

'इस सवाल का जवाब एक IAS या IPS ही दे सकता है, ये साधारण व्यक्ति की समझ से परे हैं.'

सिद्दार्थ हिसारिया ने लिखा,

'आजकल सारे ब्यूरोक्रेट्स का यहीं काम रह गया है. एक फोटो डाल देते हैं और फिर पूछते हैं... कि क्या है ये??? '

अंकित सिंह ने तो मैना को शुतुरमुर्ग बना दिया है. उनका जवाब पढ़कर आप परेशान हो जाएंगे कि माथा पकड़े की पेट... नीचे पढ़िए.

अजीत त्रिपाठी को देखने में ये घोड़ा लग रहा है, मगर वो कनफ्यूज है इसीलिए उन्होंने हिंट मांगा है.

देवेश तिवारी अमोरा को ये बर्फीले जंगल में पानी के नीचे रहने वाला मोर लग रहा है.

कुमार केशव ने इसे मगरमच्छ बताया है.

कुनाल शुक्ला ने बताया है कि ट्विटर पर ऐसे सवाल देखकर उन्हें पहले ही लग जाता है कि ये किसी IAS या IPS ने ही पूछा होगा. बहुत समझदार हैं!

ये तो रहे लोगों के जबाव, आपका इस पर क्या कहना है कॉमेंट सेक्शन में बताइए.

वीडियो: सऊदी अरब में बाढ़ का वीडियो वायरल, सूखे से परेशान इलाके में बाढ़ कैसे आई?