लो भइया, आ गया Ice Age-5 का ट्रेलर!

08:53 PM Dec 19, 2015 | प्रतीक्षा पीपी
Advertisement
आइस एज के पागल फैन्स के लिए गुड न्यूज! आ गया है ट्रेलर पांचवे पार्ट का. मतलब आइस एज कोलिजन कोर्स का. फॉक्स पिक्चर्स ने ट्रेलर रिलीज किया 15 दिसंबर को. अपना गिल्लू स्क्रैट निकल पड़ा है फिर से अपने प्यारे एक्रोन फल को ले कर. लेकिन इस बार सफर है अंतरिक्ष का. https://www.youtube.com/watch?v=yVzFEsWYZmQ स्क्रैट एक स्पेसशिप में बैठ निकल तो गया स्पेस में. पर वो है ड्राईवर खराब और अंतरिक्ष में टहल रहे प्लैनेट और एस्टरोइड जैसे भारी भरकम गोलों से टकराता रहता है. उधर अंतरिक्ष में खलबली से मच जाता है आइस एज की दुनिया में हंगामा. और अपनी जान बचाने के लिए सिड, मैनी और उनके सभी साथी निकल पड़ते हैं एक चकाचक बमबम सफर पे. फिल्म रिलीज़ हो रही है जुलाई 2016 में.
Advertisement
Advertisement
Next