जेएनयू के नए वीसी जल्द चुने जाने वाले हैं. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ जगदेश कुमार इस पोस्ट पर सेलेक्ट हो सकते हैं. 27 जनवरी को जेएनयू के इस वक्त के वीसी सुधीर कुमार सोपोरी का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी को चुनने का काम प्रेसीडेंट करते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी वीसी चुनने के लिए बनी कमेटी के सुझाए चार नामों में जगदेश कुमार को चुन सकते हैं.