'लगता है बिलावल भुट्टो 1971 भूल गए', PM मोदी पर विवादित टिप्पणी का भारत ने दिया जवाब

09:46 PM Dec 16, 2022 | अभय शर्मा
Advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर की गई विवादित टिप्पणी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को 'असभ्य' करार दिया है. शुक्रवार, 16 दिसंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

Advertisement

''ये टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है. ये यहां तक कि पाकिस्तान के लिए भी एक निचले स्तर का बयान है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर साल 1971 को भूल गए हैं, जब पाकिस्तान की सरकार ने बंगालियों और हिंदुओं का नरसंहार किया था. दुर्भाग्य से पाकिस्तान का आज तक अपने अल्पसंख्यकों के साथ रवैया बहुत अधिक नहीं बदला है और वो भारत पर आरोप लगा रहा है.''

बिलावल भुट्टो जरदारी ने क्या कहा?

UNSC में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था. गुरुवार, 15 दिसंबर को बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस मीट में कहा,

'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी है और वो भारत का प्रधानमंत्री है. उन पर (PM मोदी) प्रधानमंत्री बनने तक इस देश (अमेरिका) में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा था. ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं. आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर से प्रेरित है.'

एस जयशंकर ने क्या बोला था?

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की फटकार लगाई थी. बुधवार, 14 दिसंबर को पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के हब के रूप में देखती है. पाकिस्तान पर तंज कसते हुए जयशंकर ने कहा था कि पिछले दो सालों में कोविड के कारण भले ही लोगों की याददाश्त पर असर पड़ा हो, लेकिन दुनिया को अब भी यह याद है कि आतंकवाद को फैलाने में पाकिस्तान का क्या रोल है. जयशंकर ने आगे कहा कि पाकिस्तान कुछ भी कहे, लेकिन उसकी सच्चाई दुनिया को पता है.

इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने ये भी कहा था कि जिस देश ने अलकायदा लीडर ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराया, उसे संयुक्त राष्ट्र में खड़े होकर ऐसे उपदेश नहीं देने चाहिए.

पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलवाल भुट्टो की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर भारत में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ. देश भर में अलग-अलग जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के सामने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.


वीडियो: जयशंकर ने UN सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान और चीन को क्यों सुना दिया?

Tags :
Advertisement
Next