देश के 21 अमीरों के पास इतना पैसा कैसे, खुलासा करने वाली Oxfam India के CEO ने क्या बताया?

11:27 PM Jan 16, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

''सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट'' का सिद्धांत कहता है कि जो सबसे फिट होगा, उसी का वजूद बाकी रहेगा. लेकिन ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट - Survival of the Richest: The India Supplement कहती है कि सरवाइवल में आगे ''फिट'' नहीं, ''रिच'' हैं. माने पैसे वाले. और ये सिर्फ सरवाइव नहीं कर रहे, इनके चलते जो रिच नहीं हैं, वो पिसे जा रहे हैं. भारत में अमीरों के अमीर होने और गरीबों के और गरीब होते जाने की बात इसी रिपोर्ट में कही गई है. 

Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next