दुनिया में परोपकारी लोग भरे पड़े हैं. ऐसे-ऐसे भले मानस हैं कि तीन-तीन किलोमीटर ये बताने चले जाते हैं कि भाई साहब आपकी बाइक की लाइट जल रही है, बहन जी आपका दुपट्टा देख लो कहीं स्कूटी में फंस ना जाए. लेकिन इंदौर के एक कॉफी कैफे ने सब परोपकारियों को पीछे छोड़ दिया है. ब्लू बॉटल कैफे (BBC) नाम का ये कैफे चलाने वालों ने युवाओं के लिए एक कमाल की स्कीम निकाल कर ताबड़तोड़ कमाई देने वाला कारोबार खोज लिया है. उन्होंने कैफे में किसिंग कैबिन की शुरुआत की है. युवा यहां मात्र 99 रुपये देकर एक घंटे के लिए प्राइवेट कैबिन बुक कर सकते हैं.
कैफे वालों ने बाकायदा ऐड निकाल कर लोगों को बताया है कि किस करने की जगह नहीं मिल रही तो हमारे यहां आइए और किसिंग कैबिन की सेवा लीजिए. अब आगे बताने की जरूरत तो नहीं, लेकिन बता देते हैं, कि इस कैबिन और इसके ऐड को लेकर हंगामा मच गया है. कई लोगों ने ऐड शेयर करते हुए इस पर आपत्ति जाहिर की है. पत्रकार शुभम गुप्ता ने लिखा,
‘बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय सही कहते है इंदौर की संस्कृति अब बदल चुकी है. ये देखिए कैसे एक कैफ़े प्रचार कर रहा है कि कपल्स के लिए स्पेशल कपल सीटिंग कैबिन 99 रुपये प्रति घंटे में उपलब्ध है. वीडियो में बताया गया कि कपल को 'किस' करने की जगह नहीं मिलती है तो वो इस कैफे पर जा सकता है.’
वीडियो वायरल होते ही दूसरे लोग भी कॉमेंट करने लगे. अभिषेक दुबे नाम के यूजर ने लिखा,
‘ये देखिए कैसे एक कैफ़े प्रचार कर रहा है कि कपल्स के लिए स्पेशल कपल सीटिंग कैबिन 99 रु प्रति घंटे में उपलब्ध है. स्वच्छता का सिरमौर, हमारा इंदौर इस तरह की वैचारिक गंदगी को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगा.’
कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा,
‘इंदौर 24 घंटों सातों दिन प्रगतिशील है. लेकिन ये प्रगति (किसिंग कैबिन) हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ है. अपने बच्चों को शहर में पढ़ने भेजने वाले माता-पिता यह ऐड देख परेशान न हुए हो ऐसा नहीं हो सकता.’
विकास सिंह नाम के यूजर ने पूछा,
‘प्रेमी जोड़े को कैबिन का ऑफर ? क्या ये बहकाने वाला ऑफर नहीं? क्या इससे माहौल खराब नहीं होगा? ये तो बेशर्मी की हद है.'
सुरेंद्र नाम के यूजर ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग कर लिखा,
‘डॉ नरोत्तम मिश्रा जी, इंदौर का यह Blue Bottle Cafe 99 रूपये प्रतिघंटा में युवाओं को चुंबन के लिए जगह उपलब्ध करा रहा है. जब घोषित रूप से यहां इस बेशर्मी की अनुमति है तो अघोषित रूप से यहां न जाने क्या-क्या होता होगा. कृपया कार्रवाई कीजिए.’
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक शिकायत पहुंची. उसने कैफे के मालिक दीपेश जैन के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस भी दर्ज कर लिया. खबर लिखे जाने तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैफे संचालक फरार हैं.
इस बीच आजतक से बातचीत में इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा,
‘छत्रीपुरा थाने क्षेत्र में ब्लू बॉटल कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट है. इनके द्वारा विज्ञापन के लिए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की गई, जो अश्र्लील थी. शिकायत मिलने पर कैफे पर FIR दर्ज़ की गई. आगे की कार्रवाई जारी है.’
पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि शिकायत मिलने पर अश्र्लीलता फैलाने वाले ऐसे सभी कैफे और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जाएगी.