"मैंने तुम्हारा 7:00 दिया तुम भी मेरा 7:02...", ऐसी गजब क्रिएटिविटी 1500 फॉलोअर्स वाले को 70 लाख ने देखा

12:16 AM Jun 10, 2023 | मनीषा शर्मा
Advertisement

गणित कैसी है आपकी? हो सकता है ये ख़बर पढ़ने के लिए आपको उसकी जरूरत न पड़े. लेकिन इस ख़बर को पढ़ने के लिए आपको पता होना चाहिए प्यार का मतलब. लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते थे. कभी कोई गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करता था तो कोई चिठ्ठी देकर. लेकिन सोशल मीडिया के ज़माने में लोगों के प्यार करने और इज़हार करने के तरीके भी बदल चुके हैं. अब तो वीडियो और फ़ोटो का जमाना है. इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक प्यार करने का तरीका वायरल है. जो हिंदी और गणित का मिक्सचर है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर ये नया तरीका निकाला है dhirendrabh नाम के यूजर ने. उन्होंने ये रील 31 मई को शेयर की थी. धीरेंद्र भारती का अकाउंट देखकर लगता है कि वो शायर हैं. प्यार और बेवफाई पर रील्स बनाते हैं. उनका जो रील सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है, उसमें लिखा है,

‘मैंने हमेशा तुम्हारा 7:00 दिया. तुम भी मेरा 7:02. हम 02:09 को 01:07 रहना है इसलिए मुझे छोड़ने की गलती 02:12 न करना.’

कहा था ना ये ख़बर पढ़ने के लिए गणित नहीं प्यार की भाषा आनी चाहिए. धीरेंद्र के इंस्टाग्राम पर उनके 1500 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनकी रील को अब तक 70 लाख़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. उनकी रील पर लोगों ने कॉमेंट्स की भी भरमार की हुई है. 

pritymahto09 नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,

‘इन्होंने हिंदी के साथ गणित की सेटिंग कर दी.’

आशिक ख़ान नाम के यूजर ने लिखा,

‘कहां से सोच लेते हो इतना सब.’

रेयांश राजपूत नाम के यूजर ने लिखा,

‘गणित के टीचर हैं ये पक्का.’

अरहम शेख नाम के यूजर ने धीरेंद्र के अंदाज मे ही कॉमेंट करते हुए लिखा, 

‘और तुम यहां क्या कॉमेंट्स पढ़ने आ गए हो. यहां से 9:02-11 हो जाओ.’

इंस्टाग्राम यूजर कृष्णा ने लिखा, 

‘गणित वाला प्यार लगता है.’  

तो कैसा लगा आपको सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इज़हार करने का ये तरीका. हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

Advertisement
Next