The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फाइनल हारे हार्दिक ने अपनी टीम GT पर क्या बोल बता दिया, वो 'बड़े कप्तान' हैं?

एक महान कप्तान की यही तो निशानी है

post-main-image
हार्दिक ने अपनी टीम के लिए बड़ी बात बोल दी | फ़ाइल फोटो: आजतक

IPL 2023. गुजरात टाइटंस (GT) ने पूरा टूर्नामेंट शानदार तरह से खेला. हार्दिक पंड्या की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लीग मैच में हरा दिया. लेकिन जब बारी प्लेऑफ की आई, तो CSK से पार नहीं पा सकी. दो मैचों में भिड़ंत हुई और दोनों हार गई. लेकिन, दोनों ही टीमें तगड़ी हैं, तो टूर्नामेंट में दोनों के बीच मुकाबले कांटे के हुए. दांतों तले उंगली दबाने वाले. फाइनल मुकाबला भी जबरदस्त रोमांच से भरा रहा.

कोई टीम अगर आईपीएल के फाइनल तक पहुंचती है तो जाहिर है कि उसके हर खिलाड़ी ने कहीं ना कहीं शानदार खेल खेला होगा. अपना 100 फीसदी दिया होगा. IPL 2022 की चैंपियन रही गुजरात टाइटंस के साथ इस बार भी ऐसा ही था. और इसी वजह से जब टीम CSK से फाइनल हार गई, तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम का जमकर हौसला बढ़ाया.

उन्होंने अपनी टीम का एक फोटो ट्वीट किया और लिखा,

'हम सिर ऊंचा करके खड़े हैं. इस टीम पर गर्व है, हमने इसे अपना सब कुछ दे दिया.'

इससे पहले चेन्नई से फाइनल मुकाबला हारने के तुरंत बाद मैदान पर भी हार्दिक ने अपनी टीम के लिए कई बातें बोलीं.

उन्होंने कहा,

'मैं सोचता हूं कि हमने काफी चीजें अच्छी की और पूरा दिल लगाकर खेले. हम हमेशा से ही ऐसी टीम रहे हैं जो साथ खड़े होते हैं और कोई भी हार नहीं मानता. हम एक साथ हारते हैं और एक साथ ही जीतते हैं. शायद आज हार का दिन था.'

हार्दिक ने ये भी कहा कि वह हार का कोई बहाना नहीं बनाएंगे. बोले,

'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाएं. साइ का खास ज़िक्र करना चाहूंगा. साइ आगे बहुत कमाल करने वाले हैं. मैं सच में साथियों के लिए बहुत खुश हूं. हम उन्हें सपोर्ट करते आए हैं और उनकी सफलता उन्हीं की है. मोहित, शमी, राशिद सभी लोग... जिस तरह से वे लोग खुद को झोंक देते हैं.'

हार्दिक ने कोचिंग स्टाफ की भी तारीफ़ की. वह बोले,

'कोचिंग स्टाफ का भी खास ज़िक्र करना चाहूंगा. मैं उनसे इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता.'

इस दौरान हार्दिक एमएस धोनी और उनकी टीम की भी तारीफ करना नहीं भूले.

उन्होंने कहा,

'मैं धोनी के लिए बहुत खुश हूं. भाग्य ने उनके लिए ये लिखा हुआ था. अगर मुझे हारना था, तो इनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है.'

हार्दिक के मुताबिक CSK ने अच्छी क्रिकेट खेली जिस वजह से उसकी जीत हुई.

वीडियो: रविंद्र जडेजा ने सिक्स, फोर मार CSK को जिताया फिर धोनी फैन्स का दिल जीत लिया