'ये AAP वाला है, पीटो और बाहर फेंको', बंदे के सवाल पूछते ही सीएम मनोहर लाल खट्टर चिल्लाने लगे

04:53 PM May 15, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल खट्टर. रविवार, 15 मई को विवादों से घिर गए. उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं(Manohar Lal Khattar Sirsa viral Video). ये वीडियो हैं सिरसा के, जहां मनोहर लाल खट्टर अपना चर्चित 'जनसंवाद कार्यक्रम' कर रहे थे. कार्यक्रम में उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर लोगों से सुझाव मांगे. इसी दौरान एक शख्स खड़ा हुआ और उनसे सवाल करना शुरू कर दिया. उसके सवाल पर सीएम खट्टर आपा खो बैठे. उन्होंने उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया और सुरक्षाकर्मियों से बोले इसे पीटो और बाहर निकाल दो. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Next