घूमने के शौकीन हैं. पहाड़, पठार, डेसर्ट, बीच, जंगल व ऐतिहासिक जगहें तो नाप ही चुके होंगे. सैर करने के लिए एक नया आयाम सामने आया है. स्पेस टूरिज्म (Space Tourism). ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्पेस में घूमने का जुगाड़ बना रहा है. ISRO भारत सरकार के साथ इस क्षेत्र में काम कर रहा है. यही नहीं, ISRO बाकी स्पेस एजेंसियों के मुकाबले कम खर्च में स्पेस घुमाने का प्लान बना रही है.
Advertisement
Related Articles
Advertisement