'झूमे जो पठान' पर सनी देओल का डांस देखकर लोग बोले- 'शाहरुख भी फेल हैं'

11:01 AM Jan 27, 2023 | रवि पारीक
Advertisement

सोशल मीडियापर एक से बढ़कर क्रिएटिव लोग मौजूद हैं. आए दिन इनकी क्रिएटिविटी के वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. इन दिनों देश में केवल एक ही फिल्म का क्रेज है और वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan Movie Funny Edited Song) है. पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है. आज हम बात फिल्म की कमाई की या फिर विवाद की नहीं बल्कि उससे जुड़े एक वायरल वीडियो की करेंगे. अगर आप पठान का रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तोयहां क्लिक कर सकते हैंऔर पठान से जुड़ी बाकी खबरों के लिए लल्लनटॉप सिनेमा से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो पठान फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' का एक एडिटेड वर्जन है. इसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सनी देओल और करिश्मा कपूर को झूमे जो पठान गाने पर नचवा दिया. वीडियो में सनी देओल के स्टेप्स गाने की बीट्स से पूरे मैच कर रहे हैं. इसे देख हर किसी की हंसी छूट गई है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

ये गाना सनी देओल की फिल्म अजय का 'छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो' है. सोशल मीडिया यूजर ने इसे झूमे जो पठान से ऐसा मैच किया है कि लोगों को मौज आ गई है. इस रीमेक वर्जन पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये तो ऑरिजनल से भी बेस्ट है.' किसी ने कहा कि देश में क्रिएटिविटी की तो कोई कमी नहीं है.' एक ने लिखा कि इसे सनी देओल देख लें तो उनकी हंसी भी नहीं रुकेगी.' 

लोगों तो इस मस्त वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.


सोशल लिस्ट- … तो क्या पठान के भरोसे हैं भाईजान?

Advertisement
Next