The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कर्नाटक वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कर्नाटक में मुस्लिम उप-मुख्यमंत्री की मांग कर दी

कांग्रेस ने मांग करने वाले शफी सादी को भाजपा समर्थक बता दिया है.

post-main-image
शफी सादी (फोटो- ट्विटर)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. पार्टी को कुल 136 सीटों पर जीत मिली. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 65 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस की जीत के बाद से ही सीएम पद के नाम पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस हाईकमान कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक मंथन कर रहा है. इस बीच कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने मांग की है कि कर्नाटक में उप-मुख्यमंत्री का पद मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार को दिया जाए. इतना ही नहीं, उनकी मांग है कि पांच मुस्लिम विधायकों को मंत्री भी बनाया जाए.

आजतक से जुड़े संवाददाता सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शफी सादी ने कहा कि एक समुदाय के तौर पर हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है, अब समय आ गया है कि बदले में हमें कुछ मिले. उन्होंने आगे कहा,

“हमने चुनाव से पहले ही कहा था कि किसी मुस्लिम को उप-मुख्यमंत्री होना चाहिए और हमें 30 सीटें दी जानी चाहिए. हमें 15 सीटें मिली थीं, उनमें से 9 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं. करीब 72 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस मुसलमानों की वजह से जीती है.”

शफी सादी ने कहा कि हम एक मुस्लिम उप-मुख्यमंत्री और पांच मंत्री चाहते हैं. जिनके पास गृह, राजस्व और शिक्षा विभाग जैसे बड़े विभाग हों. इसके साथ ही शफी ने ये भी कहा कि हमें धन्यवाद देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आदर्श रूप से तो मुस्लिम मुख्यमंत्री होना चाहिए, क्योंकि कर्नाटक के इतिहास में कभी कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं रहा.

कांग्रेस ने घेरा

कर्नाटक वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शफी सादी की मांगों पर कांग्रेस का जवाब भी सामने आया. कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर के इंचार्ज गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि शफी बीजेपी से जुड़े हैं. और भाजपा ने ही उन्हें कर्नाटक वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था. सप्पल ने एक ट्वीट में शफी को घेरते हुए लिखा,

 ‘’इन जनाब की हिम्मत भी नहीं हुई कि अपनी पार्टी BJP से कह पायें कि वो मुस्लिम समुदाय को एक भी टिकट क्यों नहीं (दे पाई).''

शफी की मांग को भाजपा प्रवक्ताओं ने प्रमुखता से रेखांकित किया है. और कांग्रेस प्रवक्ताओं का ज़ोर इस बात पर है कि ये मांग करने वाला कांग्रेस समर्थक नहीं, बल्कि भाजपा समर्थक शख्स है. 

वीडियो: कर्नाटक चुनाव से पहले डीके शिवकुमार ने CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद के लिए क्या कह दिया था?