The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कश्मीर: खच्चर वालों ने पेश की मिसाल, 70 किमी दूर टूरिस्ट के गहने लौटाने पहुंचे

एक गुजराती परिवार ने कश्मीर के पहलगाम में अपने गहने खो दिए थे

post-main-image
बाएं रफीक और अफ़रोज , दाएं गहने वापस मिलने के बाद धन्यवाद देता सैलानी (तस्वीर: ट्विटर-जम्मू कश्मीर टूरिज़म)
रफीक और अफ़रोज कश्मीर घाटी के पहलगाम (Pahalgam) के रहने वाले हैं, दोनों सैलानियों को खच्चर पर बिठाकर घाटी की सैर करवाते हैं. इस समय रफीक और अफरोज काफी चर्चा में हैं. दरअसल, इन दोनों ने ईमानदारी की एक अद्भुत मिसाल पेश की है. इन्होंने कश्मीर घूमने आए एक गुजराती परिवार को मीलों का सफर तय करके, उनके गहने लौटाए. ईमानदारी और कश्मीरियत की मिसाल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) का एक परिवार कश्मीर घूमने गया था. परिवार लोग पहलगाम की सैर करने के बाद श्रीनगर (Srinagar) के होटल में वापस आ गए. श्रीनगर आने के बाद जब इन्होंने अपना सामान देखा, तो पता चला कि परिवार की एक महिला ने अपने सोने के गहने कहीं खो दिए हैं. परिवार के लोगों ने होटल और आसपास की जगहों पर गहनों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद यह लगभग साफ़ हो गया था कि गहने श्रीनगर से 70 किमी दूर स्थित पहलगाम में ही कहीं गुम हुए हैं. यानी गहनों के वापस मिलने की उम्मीद अब ना के बराबर ही रह गई थी. लेकिन, महिला के पिता ने अपने कैब ड्राइवर ताहिर से बात की और उससे पहलगाम के उन खच्चर वालों का पता लगाने को कहा, जिन्होंने उनके परिवार को सैर करवाई थी. बताते हैं कि ताहिर ने खच्चर वालों का पता लगाया और उनसे फोन पर बात की. दोनों खच्चर वालों (रफीक और अफ़रोज) ने ताहिर को बताया कि उन्हें गहने मिले हैं और वे वापस लौटाने के लिए श्रीनगर आ रहे हैं. गुजराती परिवार के मुताबिक उन्हें तब विश्वास नहीं हुआ, जब रफीक और अफरोज ने फोन करके बताया कि उन्हें गुम हुए गहना मिल गए हैं और वे गहने वापस लौटने के लिए श्रीनगर आ रहे हैं. इसके बाद ये दोनों खच्चर वाले गहने वापस लौटाने 70 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर टूरिज्म ने वीडियो शेयर किया
इस घटना के बाद से कश्मीर में रफीक और अफरोज की ईमानदारी की काफी चर्चा हो रही है. घटना से जुड़ा एक वीडियो जम्मू-कश्मीर टूरिज़म (Jammu-Kashmir Tourism) ने अपने ट्विटर हैन्डल पर भी शेयर किया है. जिसमें गहने खोने वाली महिला के पिता रफीक और अफरोज की तारीफ कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर टूरिज्म ने अपने इस ट्वीट में लिखा है,
"खच्चर वाले रफीक और अफरोज ने ईमानदारी और कश्मीरियत की मिसाल कायम की है. उन्होंने पर्यटकों के खोए हुए सोने के गहने लौटा दिए, जो उन्हें पहलगाम में मिले थे, इन दोनों ने श्रीनगर तक 70 किलोमीटर का सफर तय किया, ताकि गहने उसके सही मालिक को मिल सकें. जम्मू-कश्मीर पर्यटन इन की ईमानदारी को सलाम करता है."