UPSC 2022 का रिजल्ट आ गया है. इस बार UPSC में शीर्ष चार स्थानों पर लड़कियां रही हैं. पहली रैंक हासिल की है इशिता किशोर ने, दूसरी गरिमा लोहिया. हमारे साथी प्रशांत ने 14वीं रैंक हासिल करने वाली कृतिका गोयल का इंटरव्यू लिया है. उन्होंने एग्जाम में अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट लॉ लिया था. उन्होंने UPSC के अपने सफर के बारे में कई बातें साझा की जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement