The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लड़का-लड़की ने स्टंट किया, लोगों ने वीडियो बनाया, दो-दो थाने चकराए!

वीडियो देख लोग बोले- 'मोहब्बत के आगे पुलिस भी कुछ नहीं.’

post-main-image
वीडियो में लड़की बुलेट के पेट्रोल टैंक पर युवक की तरफ मुंह करके बैठी है(फोटो: वायरल वीहियो से स्क्रीनशॉट)

बाइक पर एक रोमैंटिक (लेकिन खतरनाक) स्टंट के क्या-क्या नतीजे हो सकते हैं?

A. घरवाले अलर्ट हो सकते हैं;

B. किसी को चोट लग सकती है;

c. चालान बन सकता है;

D. दो-दो पुलिस थाने आपसे पल्ला झाड़ सकते हैं.

क्या आपने D चुना? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. बाइक पर स्टंट करते हुए एक कपल का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में लड़की बुलेट (लगती तो यही बाइक है) के पेट्रोल टैंक पर युवक की तरफ मुंह करके बैठी है. और युवक अंधेरी सड़क पर बाइक दौड़ा रहा है. हमें ये वीडियो ममता त्रिपाठी नाम की यूजर की टाइमलान पर मिला. ममता पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा,  

‘ये वीडियो लखनऊ शहर के अलीगंज के पास निराला नगर का है. ये आशिक़ी का कौन सा सुरूर है जो लोग जान की बाज़ी लगाने को तैयार है. उत्तरप्रदेश पुलिस देश के भविष्य को संभालिए.’

 D. दो-दो पुलिस थाने आपसे पल्ला झाड़ सकते हैं

वीडियो दो लोगों के बीच एक नाज़ुक पल का था. लेकिन इस नाज़ुक पल के चक्कर में कई कानून टूट गए थे. युवक ने एक हाथ से लड़की का पैर पकड़ा हुआ था और एक हाथ से बाइक का हैंडल. ये सड़क पर असुरक्षित रूप से वाहन चलाने की कैटेगरी में आता है. फिर दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था, न बाइक पर नंबर था. यहां दो और कायदे टूट रहे हैं. सो वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत की. 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने वीडियो देखने के बाद संज्ञान लिया और इस युगल को खोजने का प्रयास शुरू किया. और तब बाइक पर रजिस्ट्रेशन प्लेट न होने की अड़चन सामने आई. इतना बता दिया गया कि घटना लखनऊ के अलीगंज या गोमती नगर पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई. 

लेकिन रजिस्ट्रेशन प्लेट तो छोटी अड़चन थी. बड़ी अड़चन बना दो पुलिस थानों में कंफ्यूज़न. अलीगंज पुलिस स्टेशन के SHO नागेश कुमार उपाध्याय ने संकेत किया कि वीडियो गोमती नगर के पास रिकार्ड किया गया है. वहीं गोमती नगर के SHO डीसी मिश्रा ने कहा कि वीडियो में दिखाया पुल, गोमती नगर के पुल से अलग है. माने दोनों दरोगा कह रहे थे, ये वाकया उनके इलाके में नहीं घटा!

लोग क्या बोले?

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कॉमेंट्स की भरमार कर दी. आरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 

‘ये क्या हो गया है लखनऊ वालों को’

गौतम सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

‘ये रील बनाने की बीमारी जो चली है नई, लोग कुछ भी कर रहे है.’

डब्बू सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 

‘संस्कारों की कमी है शिक्षा के साथ.’

आशिष मोर्या नाम के यूजर ने लिखा, 

‘मोहब्बत के आगे पुलिस भी कुछ नहीं.’

अभि राजपुत नाम के यूजर ने लिखा, 

‘ये रील बनाने वालों से मरे किसी को कोई दिक्कत नहीं लेकिन इस तरह ये दूसरों की जान ले लेते हैं और खुद बच जाते है. इनपर उचित कार्यवाही तो होनी चाहिए.’

जैसा कि हमने पहले बताया, ऐसे स्टंट खतरनाक हैं और कानून का उल्लंघन हैं. ऐसा कर आप चालान को न्योता देते हैं, अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. 
 

वीडियो: ऐक्टर से बिन पूछे रील चुराकर इंदौर के BBC कैफे वालों ने किसिंग कैबिन के ऐड में इस्तेमाल किया