The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के प्रधानमंत्रियों ने टि्वटर पर खेल कर दिया!

8 मार्च को Women's T20 World Cup मैच होने वाला है.

post-main-image
पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें. Women's T20 World Cup  के फाइनल में उतर रही हैं. 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को. जगह होगी ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार छठी बार फाइनल में है. अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है. मैच को लेकर काफी उत्सुकता है. फाइनल मैच में 90,000 दर्शकों के आने की संभावना है. इस मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री भी रोमांचित नजर आए.
हरमनप्रीत कौर (दाएं) के सामने भारत को पहली बार महिलाओं का कोई वर्ल्ड कप जिताने की चुनौती होगी. (Photo: ICC)
हरमनप्रीत कौर (दाएं) के सामने भारत को पहली बार महिलाओं का कोई वर्ल्ड कप जिताने की चुनौती होगी. (Photo: ICC)

फाइनल से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपनी-अपनी टीमों के लिए चियर करते दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर फाइनल के बारे में लिखा. इसमें उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया. मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करते हुए स्लैज करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा-
हैलो नरेंद्र मोदी, कल मेलबर्न में महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने हैं. एमसीजी में दर्शकों के सैलाब के सामने दो महान टीमें खेलेंगी. यह रात काफी बड़ी होने वाली है और गजब का मैच होगा. और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह छाया रहेगा.
पीएम मोदी भी ऑस्ट्रेलियाई पीएम को जवाब देने में कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि मेलबर्न में नीले रंग का जलवा रहेगा. पीएम मोदी ने लिखा-
मॉरिसन! कल टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. दोनों टीमों को शुभकामनाएं और महिला दिवस की बधाई. बेस्ट टीम को जीत मिले. नीली पहाड़ियों की तरह कल MCG भी नीला हो जाएगा!
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ कैटी पैरी (बीच में) ने तस्वीर भी खिंचाई. (Photo: ICC)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ कैटी पैरी (बीच में) ने तस्वीर भी खिंचाई. (Photo: ICC)

कैटी पैरी करेंगी परफॉर्म
फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के दौरान सिंगर कैटी पैरी भी परफॉर्म करेंगी. भारतीय टीम बिना एक भी मैच गंवाए फाइनल में पहुंची है. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया को केवल एक मैच में हार मिली है. उसे जो इकलौती हार मिली है वह भारत से ही मिली है. दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ी थीं.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग (बाएं) और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग (बाएं) और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर.

टूट जाएगा दर्शकों का रिकॉर्ड!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में रिकॉर्डतोड़ संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. आईसीसी मैच के लिए एक्स्ट्रा टिकट भी बेच रहा है. इसमें दर्शकों को बैठने की सुविधा नहीं मिलेगी. 6 मार्च तक मैच के 75,000 टिकट बिक चुके थे. कहा जा रहा है कि 90,000 से ज्यादा दर्शक मैच देखने आएंगे. अगर ऐसा होता है तो यह महिलाओं के किसी भी मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या होगी. 1999 में फीफा महिला वर्ल्ड कप फाइनल में 90,000 के करीब दर्शक आए थे. यह मैच अमेरिका और चीन के बीच खेला गया था.


Video: वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बारिश हुई तो क्या करेगा ICC?