The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

नेहा कक्कड़ के रीमेक गाने से ज्यादा लोगों को ये बात चुभ रही!

नेहा कक्कड़ के नए गाने के 'साइड इफेक्ट्स' यहां देखें.

post-main-image
नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के एक एवरग्रीन गाने का रीमेक वर्जन निकाला है. नाम है- ओ सजना (O Sajna Song). गाना फाल्गुनी के पुुराने गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ (Maine Payal Hai Chhankai) का रीमेक वर्जन है. जब से गाना सामने आया है, गाने में पायल छनकी ना छनकी हो लेकिन लोगों बुद्धि जरूर ठनक गई. लोग कह रहे हैं कि पुराने गानों के फैंस के साथ नेहा वही कर रही हैं जो सरकार हर बजट में मिडिल क्लास के साथ करती है...'धोखा'. राहत के नाम पर आहत कर देते हैं. लोग तो गाने का विरोध कर ही रहे थे. अब खुद फाल्गुनी पाठक भी गुस्सा गईं. नेहा और फाल्गुनी में मचक के इंस्टा वॉर हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ सुनाया.

माना कि वक्त के साथ पुरानी परंपराओं और चीजों में बदलाव जरूरी है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप सारा बदलाव 90s के गानों में ही कर दो. लोगों का कहना है कि अपने सारे एक्सपीरियमेंट 90s के गानों पर करके बॉलीवुड अपना ही फैन बेस खराब कर रहा है. तनिष्क बागची कंपोजर्स के पीछे पड़े हैं, नेहा कक्कड़ सिंगर्स के पीछे और जुबिन नौटियाल सबके पीछे. जुबिन नौटियाल का हाल तो ऐसा है कि वे 90 के दशक सारे सिंगर्स के गाने रीमेक करके मानेंगे. जुबिन ने तो एक इंसानी शरीर की हड्डियों से ज्यादा सिंगर्स को रीमेक कर दिया है. इन्हें देखकर तो यही ख्याल आता है कि हे प्रभु! इन्हें माफ कर देना. ये नहीं जानते ये क्या कर रहे हैं.'

नेहा कक्कड़ के गाने से सबसे ज्यादा खुश धनश्री वर्मा हैं. उनकी परफॉर्मेंस पर तो कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. इस गाने को लेकर कई अनदेखे और अनोखे वीडियोज चल रहे हैं. आप भी एक-आध देख लीजिए....

 

लोगों ने फिल्मों और टीवी शोज के सीन्स पर इस गाने को फिट करके मौज ले ली है. खैर, अब बॉलीवुड वालों के बारे में क्या ही कहा जाए. लोग कहते हैं कि इनकी गाड़ी साउथ की फिल्मों के रीमेक पर ही चल रही है. अब जब ये 3 मिनट का एक गाना तक नया नहीं बना पा रहे, उस दौर में 3 घंटे की एक नई फिल्म बनाना तो इनके लिए बहुत ही मुश्किल है. बाकी मुझे इस गाने में कुछ अजीब नहीं लगा. मैंने तो खुद कुमार सानू, नुसरत साहब के गानों के रीमेक वर्जन बनते देखे हैं. इस पूरे मसले पर आपका क्या कहना है? कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही ट्रेंडिंग खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें- फाल्गुनी के गाने का बना रीमेक, लोग भड़क गए!