The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दिल्ली की हवा जैसा हाल हुआ न्यू यॉर्क का, वजह पता चली

कनाडा के जंगलों में लगी आग से दुनिया परेशान. 20 हजार से ज्य़ादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

अलबर्टा, सस्केचेवान और मैनिटोबा. ये तीनों कनाडा के जंगलों के नाम हैं. तीनों में इस वक्त भीषण आग लगी हुई है. इस आग (Canada Wildfire) का असर अब अमेरिका के शहरों में भी देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 38 लाख हेक्टेयर का इलाका पूरी तरह से झुलस चुका है. ऐसे में इस आग का क्या असर हो रहा है. कारण क्या है, सारा कुछ समझते हैं. देखें वीडियो.