The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ओडिशा में एक और रेल हादसा, मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतरीं

हादसे की वजह साफ नहीं है

post-main-image
मालगाड़ी पटरी से उतरी (फोटो- इंडिया टुडे)

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसे खबर है. ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था. हालांकि, हादसे में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

बालासोर रेल हादसा

इससे पहले, 2 जून की शाम को जब ओडिशा में हुए रेल हादसे की खबर आई, तो एक मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर की बात सामने आई थी. बाद में पता चला कि दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनें एक मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई थी. इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 1100 लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों में 187 शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

रेल मंत्री ने ओडिशा में हुए हादसे की CBI जांच की सिफारिश की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके आधार पर रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय जांच एजेंसी से तफ्तीश कराने की सिफारिश की है.

इंटरलॉकिंग सिस्टम में खामियां थीं

ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे (Odisha Train Accident) के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे का एक लेटर सामने आया है. इंडिया टुडे को मिले लेटर के मुताबिक, रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में खामियों के बारे में तीन महीने पहले ही चेतावनी दी थी. उन्होंने फरवरी में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के फेल होने के बारे में चिंता जताई थी. रेलवे बोर्ड को लिखे गए इस लेटर में कहा गया था कि अगर इस सिस्टम को नहीं सुधारा गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े संवाददाता सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने 9 फरवरी को एक एक्सप्रेस ट्रेन के सिग्नल फेल होने की चिंता जताई थी. बताया गया कि लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता की वजह से एक हादसा टल गया था.

सिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने सिस्टम में इस खामी को दुरुस्त करने की बात भी कही थी. उन्होंने ये भी कहा था कि इसकी विस्तृत जांच की जाए और रिपोर्ट सभी स्टेशन मास्टर्स, TI और ट्रैफिक ऑफिसर के साथ साझा की जाए.

वीडियो: ट्रेन एक्सीडेंट वाली जगह बेटे की तलाश करने वाले परिवार शवों में बेटा तलाश रहे