ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के बीच हुई दुर्घटना में 270 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 2 जून की शाम जब ये हादसा हुआ, तब सबसे पहले स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. ट्रेन में फंसे घायलों को निकाला. मृत यात्रियों के शव निकाले. इन्हीं मददगारों में एक हैं, तुकना दास. जब तीन ट्रेनों की टक्कर हुई, उस वक्त तुकना दास पास के मंदिर की छत पर ही थे. आजतक के रिपोर्टर ऋतिक मंडल ने तुकना दास से इस हादसे के बारे में बात की.
Advertisement