हमारे घरों में हर तरह के खाली डिब्बों या बोतलों का अलग ही इस्तेमाल होता है. हॉर्लिक्स के डिब्बे में दाल, कैंडी के डिब्बे में गुड़ और कुकीज के डिब्बे में सिलाई का धागा रखने की कला सिर्फ हम में ही है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही अजब-गजब इस्तेमाल की कई सारी तस्वीरें वायरल (Social Media Viral Videos) होती रहती हैं. अब सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Old Monk Rum Bottle Turn Into A Man Viral) हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
एक लड़की का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें उसने ओल्ड मोंक रम की खाली बोतल के साथ ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है कि वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. प्राची नाम की इस लड़की ने ओल्ड मोंक रम की खाली बोतल को एक शख्स जैसा लुक दे दिया है. इस वीडियो का एंड देख कोई नहीं बता सकता है कि ये ओल्ड मोंक की खाली बोतल है. लड़की ने खाली बोतल पर नैपकिन-पेपर से साफा बनाया और फिर इसे कलर कर दिया. नकली मूंछें लगाकर इसे डिट्टो एक आदमी का लुक दे दिया. इस टैलेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पहले आप भी देखिए....
प्राची का वीडियो 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. जनवरी में शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. लोग कह रहे हैं कि खाली बोतल के इतने जुगाड़ देखे हैं लेकिन ये सबसे यूनीक है. किसी ने कहा कि ऐसी क्रिएटिविटी के लिए सलाम.' किसी ने कहा कि ऐसा टैलेंट कम ही लोगों में होता है. एक ने लिखा कि सोशल मीडिया के कारण ही ऐसा टैलेंट हर किसी के सामने आ पा रहा है.' लोगों को तो ये टैलेंट काफी पसंद आया और लोग इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट्स कर लड़की की तारीफ कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें- अडाणी के कारण हो रही है महंगाई?