The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Indo-China बाॅर्डर विवाद पर भड़का विपक्ष, बोला- मोदी जी चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?

इस मामले को मंगलवार को संसद में उठाए जाने की संभावना है

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में विवादित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ हुई ताजा झड़प ने केंद्र पर विपक्ष के हमलों की झड़ी लगा दी है. इस मामले को मंगलवार को संसद में उठाए जाने की संभावना है, जिसमें कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल चर्चा के लिए बुलाएंगे. एलएसी के साथ 9 दिसंबर की झड़प इस तरह की पहली घटना है, जब दोनों देशों ने 2020 में सैनिकों को खो दिया था। लद्दाख सेक्टर के गालवान में जून 2020 की घटना को लेकर गतिरोध के बाद पिछले तीन वर्षों में कई दौर की बातचीत हुई थी. देखिेेए वीडियो.