The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'कमा रहा हूं, भाई की जिंदगी ना बरबाद हो', पाकिस्तानी बच्चे का Video सोचने पर मजबूर कर देगा

महंगाई और इतने कष्ट में भी बच्चे की मुस्कुराहट... कोई भी निसार हो जाए

post-main-image
इस बच्चे का वीडियो वायरल है | फोटो: ट्विटर

पाकिस्तान में महंगाई की खबरें खूब सुनी होंगी. वीडियो भी देखे होंगे. ऐसे वीडियो जिनमें लोग आटा और खाने-पीने की अन्य चीजों के लिए लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं. लेकिन, अब पाकिस्तान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको अंदर तक हिलाकर रख देगा. जिसे देख दिल पसीज जाएगा. ये वीडियो एक बच्चे का है जिसकी उम्र 10 से 12 साल के आसपास लग रही है. इस उम्र में वो कमाता है, घर चलाता है और अपनी ही कमाई से छोटे भाई को भी पढ़ाता है.

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पत्रकार एक सड़क किनारे एक बच्चे से बात करता नजर आ रहा है. बच्चे का नाम ज़ुबैर बताया गया है. पत्रकार बच्चे से पूछता है कि वो इतनी कम उम्र में काम क्यों कर रहा है? बच्चा जवाब देते हुए कहता है,

'कमाने की मजबूरी है… पहले मेरे पापा थे जिनकी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई. इस बात को 6 साल हो गए. अब घर चलाना है तो किसी ना किसी को तो काम करना ही पड़ेगा. महंगाई इतनी ज्यादा है कि बिना काम किए घर नहीं चलेगा. मैं रोज 500 से 600 रुपए कमा लेता हूं. अम्मी को दे देता हूं, जो घर चलाती हैं. पापा थे तब मैं स्कूल भी जाया करता था, लेकिन उनके ना रहने के बाद से स्कूल नहीं गया. आखिर जाऊं भी तो कैसे?'

'मेरी जिंदगी बरबाद हो गई, भाई की न हो'

बच्चा जुबैर इस दौरान अपने छोटे भाई का भी जिक्र करता है. वो कहता है,

'मुझे तीन साल हो गए काम करते हुए, यहीं फेरी लगाता हूं. मुझे जो भी मिल जाए, वो खा लेता हूं. पहले जो मन करता था, वो खाता था. लेकिन, अब इतनी महंगाई हो गई है कि जो मिल जाता है वही खा लेता हूं, सोचता हूं कि क्यों चार पैसे खर्च करूं, बचा लेता हूं, काम आते हैं. मेरा एक छोटा भाई भी है. उसे मैं पढ़ा रहा हूं, बस यही चाहता हूं कि मेरी जिंदगी जिस तरह बरबाद हो गई, वैसे उसकी ना हो.'

इससे पूरे वीडियो में एक और बात जो गौर करने वाली है, वो ये कि इतने कष्ट सहने के बाद भी बच्चा बोलते हुए मुस्कुराता रहता है. ऐसी मुस्कुराहट जिस पर किसी का भी दिल निसार हो जाए.

बता दें कि इस समय एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 283 पाकिस्तानी रुपए से भी ऊपर है. वहां महंगाई इस समय चरम पर है. हालांकि, बढ़ती महंगाई के बीच पाकिस्तान के लिए चीन से एक राहत वाली खबर आई. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने 1.3 बिलियन डॉलर (करीब साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए) के अपने लोन की पहली किस्त 500 मिलियन डॉलर (करीब 4 हजार करोड़ रुपए) पाकिस्तान को जारी कर दिए हैं.

वीडियो: पाकिस्तान पुलिस की हिरासत से कहां गायब हुए इमरान रियाज खान?