नेपाल में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal plane crash) में 69 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइन (Yeti Airlines) का प्लेन राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था. 72 यात्रियों वाले इस विमान में 68 यात्री सवार थे. प्लेन में चार क्रू मेंबर भी थे. पोखरा एयरपोर्ट के सूचना अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है. दुर्घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान में पांच भारतीय भी सवार थे.
Advertisement
This browser does not support the video element.