कसम से ऑड-इवन के फेर में एक रोज कार से न जाना, उतना नहीं सालता है जितना केजरीवाल का नया वाला ऐड. राम कसम खखोर रखा है. सारा दिन डसते हैं केजरीवाल. इत्ती अच्छी स्कीम लाए हैं ऑड-इवन वाली पर ऐड महाडस्सू. लेकिन लल्लन और लल्ली हैं कि इस पर भी मजे लिए जा रहे हैं.
केजरीवाल का फोन लग गया SBI के क्लर्क को
और फिर एक कॉल सम्पूरन सिंह कालरा को
फिर जब केजरीवाल ने बात करनी चाही मोदी से
एक कॉल इक लड़की को
फिर से एक गलत कॉल
अब बारी रॉबर्ट वाड्रा की थी
हर कोई केजरीवाल के फोन से खिसियाता भी नहीं
केजरीवाल का हैलो, असल Hello वाली को
https://twitter.com/Apolitical_AAP/status/685109867909001216
फिर केजरीवाल ने बाबू भईया के घर कॉल कर दिया
https://twitter.com/DaMadHooker/status/685412048776237058
ये भी जानिए कि बिग-बी का क्या टेक है इस मुद्दे पर
https://www.youtube.com/watch?v=-Ihx0tMo5l8
वैसे सच-सच में दिल्ली वालों को केजरीवाल कॉल करें तो ये भी हो सकता है.
https://twitter.com/DrGPradhan/status/685169778546221056
और फिर केजरीवाल की आखिरी कॉल