The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया अब...' पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.

post-main-image
कांग्रेस के घोषणापत्र पर अब पीएम मोदी ने हमला बोला है. (फोटो: आजतक)

कांग्रेस ने 2 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें विकास योजनाओं के साथ-साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और बजरंग दल जैसे ‘’दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देने वाले'' संगठनों पर कार्रवाई (जिसमें बैन करना भी शामिल है) करने की बात कही गई है. इस पर सीधे पीएम मोदी का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.

कर्नाटक के होसपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 

‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि पर मैं आया हूं. मेरे लिए हनुमान जी की पवित्र भूमि को नमन करना बहुत बड़ा सौभाग्य है. लेकिन दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब हनुमान जी की पवित्र भूमि को नमन करने आया हूं, उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो (घोषणापत्र) में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय किया है. कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.’

इससे पहले चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और JD(S) पर 'आतंकवाद को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा,

‘कांग्रेस का इतिहास ‘आतंकवाद और आतंकवादियों को खुश करने’ के बारे में है. जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किए गए थे, तब पार्टी ने देश के रक्षा बलों पर सवाल उठाया था.’

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और JD(S) दोनों से 'सतर्क' रहने की जरूरत है क्योंकि ये दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टी हैं, लेकिन काम एक जैसे ही हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जुनैद-नासिर की हत्या के पीछे कौन? परिवार ने पुलिस, बजरंग दल पर खुलासे किए