The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

2023 के 75 दिन...पीएम मोदी अर्थव्यवस्था, मीडिया और चुनाव पर क्या-क्या बोले?

"हम नतीजे चाहते हैं. हमने काम की स्पीड बढ़ा दी"- पीएम मोदी बोले.

post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे कांक्लेव 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इस दौरान पीएम ने देश में हो रहे विकास के कामों के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि देश लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें इंडिया टुडे के इस कांक्लेव की थीम 'द इंडिया मूमेंट' काफी पसंद आई. पीएम बोले-

‘आज दुनिया के बड़े बड़े लोग कहते हैं कि दिस इज इंडिया मूमेंट. लेकिन जब इंडिया टुडे ग्रुप ये ऑप्टिमिज्म दिखाता है तो ये ज्यादा खास हो जाता है. वैसे मैंने  20 महीने पहले ये कहा था कि ’यही समय है, सही समय है.' यहां पहुंचते पहुंचते 20 महीने लग गए हैं. तब भी भावना यही थी. दिस इज इंडिया मूमेंट. किसी भी राष्ट्र की विकास यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव आते रहते हैं. आज 21वीं सदी के इस दशक में जो समय आया है वो बहुत जरूरी है. आज से कुछ दशक पहले जो देश आगे बढ़े हैं उनके सामने स्थितियां कुछ और थी. लेकिन आज जिन परिस्थितियों में भारत आगे बढ़ रहा है वो बहुत अलग हैं. और इन परिस्थितियों में द इंडिया मूमेंट की बात होना आम नहीं है.  '

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि आज दुनिया भारत पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा

'आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. आज भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है. आज भारत ग्लोबल फिनटेक अडॉप्शन रेट में नंबर वन है. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बनाने वाला देश है.  भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है.'

पिछले 75 दिनों में क्या हुआ?

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 के शुरूआती 75 दिनों में सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि अभी 75 दिन हुए हैं और वो इन 75 दिनों में किए गए कामों को गिनवाना चाहता हूं. उन्होंने बताया,

'इन 75 दिनों में देश का ऐतिहासिक बजट आया. कर्नाटक के शिवोगमा में एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ. मुंबई में मेट्रो रेल का अगल फेज शुरू हुआ. देश का सबसे लंबा रिवर क्रूज चला. बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस वे शुरू हुआ. मुंबई से विशाखापटनम से वंदे भारत ट्रेन चलनी शुरू हुईं. भारत ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह को परमवीर विजेताओं के नाम किया. पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिला कर 20 परसेंट फ्यूल लांच किया है. सबसे बड़ी आधुनिक हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण हुआ है.'

पीएम मोदी ने इस तरह की कई उपलब्धियों को गिनवाया.

गरीबी को लेकर क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के लंबे कालखंड के चलते हमने गरीबी का लंबा दौर देखा. उन्होंने आगे कहा,

'एक बात हमेशा शाश्वत रही है भारत का गरीब जल्द से जल्द गरीबी से बाहर निकलना चाहता था. आज भी वो अपने लिए दिन भर कड़ी मेहनत करता है, वो चाहता है उसका जीवन बदले उसकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन बदलें.'

पिछली सरकारों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 

'पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के लिए अपनी सूझबूझ से काम किए हैं. उसी हिसाब से उन्हें परिणाम भी मिले हैं. हम नए नतीजे चाहते थे इसलिए हमने अपनी स्पीड भी बताई.'

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में उनकी सरकार ने 48 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा और रुपया सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि  किसानों की कर्ज माफी की उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि से ढाई लाख करोड़ किसानों के अकाउंट में भेजे हैं. 

वीडियो: प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी बहन ने मां हीराबेन के निधन पर क्या कहा?