The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'ये युद्ध का युग नहीं', PM मोदी ने पुतिन से कहा, पुतिन बोले- 'यूक्रेन मान ही नहीं रहा'

SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात.

post-main-image
समरकंद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन | फोटो: पीआईबी

उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रही है. समिट के दौरान शुक्रवार, 16 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस बातचीत में दोनों ने यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) सहित कई मुद्दों पर बात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा,

'ये युग युद्ध का नहीं है. इस मुद्दे पर मैंने आपसे बात की थी. आज हम इस पर बात करना चाहेंगे कि शांति के रास्ते पर आगे कैसे बढ़ा जा सके. भारत और रूस कई दशकों तक एक साथ रहे हैं...हालांकि, मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल की शुरुआत में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे, आपकी और यूक्रेन की मदद से छात्रों को हम निकाल पाए.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा,

'आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं, वे विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की समस्याएं हैं. हमें इस पर रास्ते निकालने होंगे. आपको भी उसपर पहल करनी होगी. हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं. लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं.'

Vladimir Putin ने क्या कहा?

इसके बाद व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए कहा,

‘मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति जानता हूं. मैं आपकी चिंता समझता हूं. मैं जानता हूं कि आप इन चिंताओं को समझते हैं. हम चाहते हैं कि ये संकट जितना जल्दी हो सके खत्म हो. लेकिन जो दूसरी पार्टी है- यूक्रेन, वो संवाद प्रक्रिया में शामिल ही नहीं होना चाहते हैं. वो कहते हैं कि वो अपने लक्ष्यों को युद्ध के मैदान में हासिल करना चाहते हैं. हम इस बारे में पूरी गतिविधि से आपको अवगत कराते रहेंगे.’

PM Narendra Modi को नहीं दी जन्मदिन की बधाई  

शनिवार, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसे लेकर व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से कहा,

'मेरे प्यारे दोस्त, आप कल अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. रूसी परंपरा के अनुसार हम एडवांस में हैप्पी बर्थडे नहीं कहते हैं. लेकिन, हम आपको और हमारे मित्र देश भारत को शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके नेतृत्व में भारत के और खुशहाल मुल्क होने की कामना करते हैं.'

इंडिया टुडे के मुताबिक इस बातचीत के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को रूस आने का भी न्योता दिया.

वीडियो देखें: लखनऊ में बारिश के बीच कमिश्नर रोशन जैकब का वीडियो वायरल, क्या है उनकी कहानी?