ताकतवर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर लगे #MeToo आरोप और अनुराग कश्यप ने ये कहा है

07:56 AM Oct 13, 2018 | गजेंद्र
Advertisement
कौन हैं मुकेश छाबड़ा? दंगल, पीके, मसान, संजू, बजरंगी भाईजान, बॉम्बे वेलवेट, हाइवे, हैदर, जय हो, अग्ली, काई पो छे, गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के नामी कास्टिंग डायरेक्टर. उन्होंने रमन राघव 2.0, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है. अब अपनी पहली फिल्म 'किज़ी और मैनी' डायरेक्ट कर रहे हैं जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ प्रोड्यूस कर रहा है, 2019 में रिलीज होनी है. किसने लगाया आरोप? दो युवतियों ने मिड डे अखबार से बात करते हुए. आरोप - 1 एक एक्ट्रेस ने बताया कि "मैं 2015 में ऑडिशन देने मुकेश छाबड़ा के आरामनगर, मुंबई स्थित ऑफिस गई थी. वहां उसने मुझे एक सीन करने को कहा जिसमें हीरो और हीरोइन को गले लगना होता है. मुझे सीन करने के बहाने उसने ज़ोर से पकड़ लिया और मुझे फील करने लगा. मुझे महसूस हुआ कि उसने अपना हाथ मेरे पीछे की तरफ रख दिया है. मैं पूरी तरह चौंक गई थी और तुरंत पीछे हट गई. जब उसने मेरी घबराहट देखी तो माफी मांगने लगा. उसने ये भी कहा कि 'मुझे लगा कि तुम्हे इससे दिक्कत नहीं होगी क्योंकि दूसरी लड़कियों को नहीं होती है.' उसके बाद वो युवती इंडस्ट्री छोड़कर इंजीनियरिंग में काम करने बैंगलुरु चली गई. आरोप - 2 नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक दूसरी एक्ट्रेस ने मिड डे को बताया कि 2017 में मुकेश छाबड़ा वरुण धवन को लेकर एक प्रोजेक्ट की कास्टिंग कर रहा था. मुकेश ने उस एक्ट्रेस को कहा कि "तुम्हे समझौता करना पड़ेगा. (फिल्मों में) सत्ता में बैठे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे." जब उस युवती ने इस पर आपत्ति जाहिर की तो मुकेश ने कहा - "मैं इसका वादा नहीं कर रहा कि जो लोग समझौता करते हैं उनका सलेक्शन हो ही जाता है. सभी कॉम्प्रोमाइज़ करने को तैयार हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है. हम आज रात एक होटल में मिल सकते हैं." मिड डे दावा है कि इस युवती ने उनको एक कॉल रिकॉर्डिंग दी है जिसमें मुकेश छाबड़ा ऐसा कहते हुए सुने जा सकते हैं. मुकेश छाबड़ा का जवाब मिड डे के मुताबिक मुकेश ने कहा है - "मैं फिल्म इंडस्ट्री में इतने टाइम से हूं और यहां मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग ऐसे तरीके अपना रहे हैं और ऐसे पागलपन भरे आरोप लगा रहे हैं. कड़ी मेहनत और पसीने को इस तरह के झूठे आरोपों से नहीं मिटाया जा सकता है. मैं इनकार करता हूं कि ऐसा कोई भी वाकया हुआ था. अगर कोई अफवाहें फैला रहा है और बदशामी की नीयत से मेरा नाम खराब कर रहा है तो मैं अपनी इज्ज़त बचाने के लिए हर तरह का लीगल एक्शन लूंगा." फिर 13 अक्टूबर को मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी की सीईओ पूनम साहनी की ओर से एक नोटिस मिड डे के एडिटर को भेजा गया. इसमें लिखा था - "आपने जो आर्टिकल छापा है हम उससे हैरान, शॉक्ड और निराश हैं. दुखद है कि बरसों की कड़ी मेहनत ऐसे अपुष्ट और झूठे अज्ञात आरोपों से कुचली जा रही है. हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसी शिकायतों की जांच के लिए हमारे यहां बरसों से एक समिति आईसीसी बनी है. ठीक होता अगर कोई शिकायत आपके पास आई तो हमारे पास भेज देते. आप जैसे सम्मानित प्रकाशन ने सनसनी का सहारा लिया है जो न सिर्फ मुकेश छाबड़ा का बल्कि हमारी संस्था के साथ काम कर रहे कई युवा लोगों का करियर खराब कर सकता है. आपकी खबर दुष्प्रेरित है और हम ऐसी किसी घटना से इनकार करते हैं. हमें उन लोगों की डीटेल्स भेजिए जिन्होंने आपके रिपोर्टर से बात की है और आर्टिकल में जिस रिकॉर्डिंग की बात की गई है वो भी हमें दें. ये सब 24 घंटे में मुहैया करवा दें ताकि हम अपनी समिति के समक्ष जांच के लिए रख सकें. आप उन अज्ञात शिकायतकर्ताओं से भी कहें कि अपनी शिकायत हमारी आंतरिक शिकायत समिति को करे और हम आश्वस्त करते हैं कि सही और तेज जांच की जाएगी. अगर आप ये सब नहीं करते हैं तो हम मान लेंगे कि इन दावों में कोई सत्यता नहीं थी और ये सब हमारे संस्थान की इज्जत खराब करने के लिए किया गया था. हम मांग करते हैं कि ऐसे बदनाम करने वाले शरारती आरोपों को प्रकाशित न करें, नहीं तो आपको गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा." अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया मुकेश छाबड़ा को आज हिंदी सिनेमा में जो मुकाम मिला है उसमें अनुराग कश्यप का बड़ा रोल रहा है. सबसे पहले मुकेश उन्हीं की फिल्मों में कास्टिंग की वजह से जाने गए. हालांकि अब अनुराग ने मुकेश के साथ काम करना बंद कर दिया है और दूसरे कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं. अनुराग ने अपने ट्वीट में कहा है - "मेरे पास मुकेश छाबड़ा के बारे में कोई #MeToo स्टोरीज़ नहीं हैं, न ही उसके खिलाफ कोई सबूत है. मैंने उसके साथ अपने संबंध कई कारणों से तोड़ दिए थे. वो कारण कास्टिंग से जुड़े मसलों के थे और ऐसे थे जिन्हें यहां सबके बीच जाहिर करने की मुझे कोई जरूरत महसूस नहीं होती."

(मुकेश छाबड़ा के अलावा मिड डे से बात करते हुए दो युवतियों ने एक और कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिडाना पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. विक्की ने - प्यार का पंचनामा, बॉडीगार्ड, स्पेशल 26, बेबी, दृश्यम, एयरलिफ्ट, नाम शबाना, अय्यारी, सोनू की टीटू की स्वीटी, बाटला हाउस -  जैसी कई फिल्मों की कास्टिंग की है.)

Advertisement

Advertisement
Next